WhatsApp अकाउंट अब नहीं होगा हैक, रिलीज किए तीन नए फीजर्स
नई दिल्ली। WhatsApp वाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी लगातार लोगों की डिमांड पर फीचर्स में बदलाव कर रही है। अभी वाट्सएप ने तीन नए फीचर्स रिलीज किया है, जो बेहतर सिक्योरिटी के लिए हैं। नए अपडेट में अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड के फीचर्स जोड़े गए हैं।
WhatsApp हैकिंग से बचाने जारी किए फीचर्स
WhatsApp कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं। इन फीचर्स को मोबाइल फोन हैकिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी किया गया है।
फॉलो करें क्लिक करें
जानिए WhatsApp के नए सिक्योरिटी फीचर्स
डिवाइस वेरिफिकेशन
ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड्स
WhatsApp चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आती हैं। अब कंपनी Automatic Security Codes फीचर जोड़ रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑटोमेटिक वेरिफाई कर सकते हैं कि उनकी चैट्स एन्क्रिप्टेड है या नहीं। पहले इसके लिए एक लंबा प्रॉसेस फॉलो करना होता था।
नया फीचर वॉट्सएप यूजर्स मैलवेयर किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे बड़ा खतरा है। एडवांस अकाउंट टेकओवर टैक में मैलवेयर की मदद से किसी यूजर के वॉट्सएप से मैसेज तक सेंड किया जा सकता है। ऐसे में वॉट्सएप का ये फीचर यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा करेगा।
वॉट्सऐप अकाउंट प्रोटेक्ट
WhatsApp में अकाउंट प्रोटेक्ट के लिए एक नई लेयर प्रोवइड करता है। जब कोई यूजर अपना फोन चेंज करता है और नए फोन में वॉट्सऐप लॉग-इन करेगा, तो उसे ओटीपी के अलावा एक और स्टेप फॉलो करना होगा।
ओटीफी एंटर करने के बाद यूजर्स के पुराने फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या यूजर्स नए डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं। ये फीचर ऑटोमेटिक ही ऑन रहेगा और इसके लिए किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप का ये फीचर यूजर्स को सिर्फ अकाउंट ही नहीं बल्कि अपना यूपीआई अकाउंट भी सिक्योर रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़े- India Corona increased : देश में कोरोना का कहर, 29 लोगों की मौत, नए मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि