स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

जब मिथुन चक्रवर्ती एक्टर बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं, जानें किस ने कही थी ये बात, इसकी दो फिल्मों को मिले थे 12 ऑस्कर अवॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

जब मिथुन चक्रवर्ती एक्टर बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं, जानें किस ने कही थी ये बात, इसकी दो फिल्मों को मिले थे 12 ऑस्कर अवॉर्डबॉलीवुड में कमाल की फिल्में देने वाले Irfan Khan आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी शानदार फिल्में लोगों को आज भी रोमांचित कर देती हैं. पान सिंह तोमर, पीकू जैसी फिल्में देने के बावजूद इरफान खान काफी डाउन टू अर्थ थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड के साथ साथ इरफान खान ने कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक बार अनुपम खेर के साथ इंटरव्यू में इरफान खान ने कहा था कि उनको लगता है कि उनके जैसी शक्ल वाला शख्स हीरो बनकर नहीं आ सकता है.जब इरफान को लगा उन जैसा शख्स एक्टर बनकर नहीं आ सकता हैअनुपम खेर के साथ इस इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने कई राज खोले थे. उन्होंने कहा कि जब मैं इंडस्ट्री में आया तो शक्ल को लेकर मैं काफी कंफ्यूज था. तब अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि शक्ल को लेकर आपका मानना था कि आप जैसा हैंडसम एक्टर बन सकता है क्या. मेरा ये मानना था कि मेरी जैसी शक्ल वाला कोई आदमी आया है क्या इंडस्ट्री में.लेकिन तब मुझे कोई दिखता नहीं था. बाई चांस तब मुझे मिथुन चक्रवर्ती दिख गए. हालांकि वो तब मुझसे ज्यादा हैंडसम थे. लेकिन तब मुझे लगता था कि ये बन सकते हैं तो मैं भी हीरो बन सकता हूं.View this post on InstagramA post shared by ???? ???????????????????????????? ???????????????????????????????????? ???? (@suhana_daur)जब इरफान को लगा मिथुन चक्रवर्ती से मिलती है उनकी शक्ल सूरतइरफान खान ने कहा कि उस वक्त उनको गलतफहमी हो गई कि उनकी शक्ल मिथुन चक्रवर्ती से मिलती जुलती है. इस बात पर अनुपम खेर हैरान हो गए. तब इरफान खान ने बताया कि जब उन्होंने मिथुन दा की फिल्म मृगया देखी तो उनको इस बात की गलतफहमी हुई कि वो मिथुन जैसे दिखते हैं. तब हंसकर अनुपम खेर ने कहा कि आपने भी उस वक्त वो फिल्म देखी जिसे अवार्ड मिला था.आपको बता दें कि मृगया मिथुन चक्रवर्ती की पहली ही फिल्म थी और उसे नेशनल अवॉर्ड मिला था. आपको बता दें कि ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके मिथुन को हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. वहीं इरफान खान की बात करें तो उन्होंने जिन दो फिल्मों में काम किया है. स्लमडॉग मिलियनेयर और लाइफ ऑफ पाई उसने सामूहिक रूप से 12 ऑस्कर जीते हैं.

बॉलीवुड में कमाल की फिल्में देने वाले इरफान खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी शानदार फिल्में लोगों को आज भी रोमांचित कर देती हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button