Quick Feed
जब दुनिया ने देखा जीत,जोश और जश्न का ‘सैलाब’, खिलाड़ियों के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े फैंस

जब दुनिया ने देखा जीत,जोश और जश्न का ‘सैलाब’, खिलाड़ियों के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े फैंस
टीम इंडिया के ICC T20 World Cup जीतने के बाद भारत के हर हिस्से खेल प्रशंसकों ने जश्न मनाया. गुरुवार को जब टीम इंडिया के सदस्यों की स्वदेश वापसी हुई तो मुंबई की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों की तादाद में फैंस मरीन ड्राइव पर पहुंचे.पल का गवाह बनने के लिए मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक तिल रखने की भी जगह नहीं दिख रही थी. मुंबई पुलिस को अपील करनी पड़ी की और अधिक लोग स्वागत में नहीं पहुंचे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बस के साथ हजारों की संख्या में खेल प्रशंसक साछ चलते रहे.
खेल में जीत और हार से खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमी भी भावनात्मक तौर पर जुड़े होते हैं. जब टीम को हार मिलती है तो निराशा में वो विरोध करते हैं लेकिन जीतने के बाद स्वागत जीत का जश्न चरम पर होता है.