प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

केजरीवाल की किन गलतियों को सीढ़ी बना गई बीजेपी, यहां देखें किस सीट पर कौन कैंडिडेट जीता

केजरीवाल की किन गलतियों को सीढ़ी बना गई बीजेपी, यहां देखें किस सीट पर कौन कैंडिडेट जीताDelhi Election Results 2025: दिल्ली में 27 सालों बाद हर जगह भगवा नजर आ रहा है. 1998 में सुषमा स्वराज बीजेपी की आखिरी मुख्यमंत्री थीं. शीला दीक्षित ने पहले बीजेपी से सत्ता छीनी और फिर अरविंद केजरीवाल तरसाते रहे. 2025 में बीजेपी ने ऐसी रणनीति बनाई कि अरविंद केजरीवाल चारों खाने चित्त हो गए. यहां तक की खुद अपनी सीट भी प्रवेश वर्मा से हार बैठे, लेकिन आखिर 2020 के बाद ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल को ये झेलना पड़ा?चुनाव आयोग के इस ग्राफ को देखकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि बीजेपी (BJP) को कमोबेश दिल्ली के हर इलाके से जन समर्थन मिला है. मगर, ये अचानक कैसे हुआ? कारण ये है कि आखिरी समय तक बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर दिख रही थी. दरअसल, ये 2020 के चुनावों के बाद से ही दिखने लगा था. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 2020 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ये मान बैठे कि अब उन्हें दिल्ली में कोई चुनौती देने वाला नहीं है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी दोनों को वो समेट चुके थे. बस, इसके बाद केजरीवाल गलतियों पर गलतियां करते गए और बीजेपी उन गलतियों पर जीत की एक-एक सीढ़ी बनाती गई.सबसे पहली गलती कोरोना काल के दौरान अरविंद केजरीवाल की तरफ से हुई. वो दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को अपना सबसे बड़ा काम बताते नहीं थकते थे. मगर कोरोना के समय दिल्ली के लोगों ने जो दर्द झेला, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. अरविंद केजरीवाल कोरोना के समय जमीन पर खुद भी बहुत कम नजर आए. स्थिति बिगड़ती गई. लोगों को अस्पतालों में इलाज तक नहीं मिल पा रहा था. इसी दौरान उन्होंने तब्लीगी जमात पर भी गैर-जरूरी टिप्पणी कर दी. मुस्लिम मतदाता जो केजरीवाल के साथ अब तक चट्टान के साथ खड़े थे, उन्हें जोरदार झटका लगा. दिल्ली दंगों को लेकर मुस्लिम पहले ही केजरीवाल को संदेह से देख रहे थे. तब्लीगी जमात पर टिप्पणी ने उन्हें केजरीवाल के खिलाफ उदासीन कर दिया.इसी दौरान केजरीवाल को अपने लिए घर बनाने की सूझी और उसमें आरोप है कि बेहिसाब पैसे खर्च किए गए. कांग्रेस ने आरोप लगाया तो बीजेपी इस मुद्दे को ले उड़ी. नाम दे दिया शीशमहल, ये केजरीवाल की छवि के लिए घातक साबित हुआ. इसी दौरान केजरीवाल पर दिल्ली शराब घोटाले के आरोप लगने लगे. केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति को बदल तो दिया, लेकिन मामला आगे बढ़ चुका था. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा.केजरीवाल की इमेज पर लगा दागमामला यहीं तक रहता तो भी केजरीवाल सरकार शायद नहीं जाती. केजरीवाल अपने वादों पर भी नहीं टिके. 2015 चुनाव में किए वादों को लगभग केजरीवाल ने पूरा किया था. 2020 तक जमीन पर काम दिखने लगा था. चाहे वो स्कूलों को बेहतर करना हो या बिजली सप्लाई. हालांकि, ये सब काम कांग्रेस के संदीप दीक्षित दावा करते रहे हैं कि शीला दीक्षित सरकार ही 2012-13 में ही कर गई थी, लेकिन जमीन पर असर दिखने में एक-दो साल लगे. मगर, जनता तो ये देखती है कि किसके कार्यकाल में व्यवस्था ठीक हुई और इसी का केजरीवाल को फायदा मिला. मगर 2020 की जीत ने केजरीवाल को आराम के मूड में ला दिया. यमुना की सफाई का वादा, वायु प्रदूषण को हटाने का वादा, कच्ची नौकरियों को पक्की करने का वादा, दिल्ली की सड़कों को विदेशों की तर्ज पर बनाने का वादा सब 2025 आते-आते भी वादे ही बनकर रह गए. पानी को लेकर दिल्ली में इस गर्मी कोहराम मचा. पानी जहां आ भी रहा था, वहां भी गंदा पानी पहुंचने की शिकायतें आम थीं. दिल्ली की जनता को लगने लगा कि केजरीवाल वादे पूरे नहीं कर रहे. रही-सही कसर केजरीवाल की इमेज पर लगे दागों ने पूरी कर दी. केजरीवाल की चमक फीकी पड़ने लगी थी.कांग्रेस से गठबंधन न करना बड़ी भूलइसके बाद भी केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर लिया. कांग्रेस को एक सिरे से छांट दिया. कांग्रेस के साथ-साथ आम वोटरों के लिए भी ये किसी झटके से कम नहीं था. जो बीजेपी को वोट नहीं देना चाहते थे, उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस के साथ अगर सरकार बनेगी तो शायद दिल्ली के शासन व्यवस्था में कुछ बदलाव आए, मगर केजरीवाल ने इस पर पानी फेर दिया. कांग्रेस ने केजरीवाल को सबक सिखाने और अपनी जमीन वापस लेने की ठानी और संदीप दीक्षित जैसे अपने बड़े नेता को केजरीवाल के सामने खड़ा कर दिया. वहीं अलका लांबा, रागिनी नायक आदि जाने पहचाने चेहरों को टिकट दिया. साथ ही राहुल और  प्रियंका गांधी खुद दिल्ली के चुनाव प्रचार में केजरीवाल को घेरने लगे. इधर, बीजेपी 2020 से अपनी बिसात बिछाती जा रही थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कह दिया. इन दोनों के विधानसभा चुनाव लड़ने से दिल्ली में केजरीवाल के मुकाबले कौन वाला नैरेटिव धीरे-धीरे कम होने लगा. केजरीवाल चाहकर भी इन दोनों नेताओं को घेर नहीं पाए. प्रवेश वर्मा ने तो केजरीवाल को हरा भी दिया. बिधूड़ी जरूर चुनाव हार गए, लेकिन पूरे चुनाव चर्चा में बने रहे और आतिशी को उलझाए रखा. अब केजरीवाल ने हार तो स्वीकार कर ली है, लेकिन उन्होंने अपने वीडियो संदेश में साफ किया है कि वो दिल्ली में बने रहेंगे. देखना है, केजरीवाल अब कौन सी नई भूमिका अपने लिए चुनते हैं.दिल्ली का स्कोर LIVEकुल सीटेंBJPAAPकांग्रेस7048220दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों का रिजल्ट यहां देखेंदिल्ली की सभी 70 सीटों के नतीजे देखें…विधानसभा AAPबीजेपीकांग्रेस आगेकरावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पीके मिश्राBJP जीतीघोंडागौरव शर्माअजय महावरभीष्म शर्माबीजेपी जीतीमुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेहंदीAAP जीतीसीलमपुरजुबैर चौधरीअनिल गौड़अब्दुल रहमानAAP जीतीगांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ाBJP जीतीशाहदराजितेंद्र सिंह शंटीजितेंद्र सिंह शंटी जगत सिंहबीजेपी जीतीकृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरचरण सिंह राजूBJP आगेलक्ष्मी नगरबी.बी. त्यागीअभय वर्मासुमित कुमारAAP जीतीविश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरीबीजेपी जीतीकोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमारAAP जीतीपटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीअनिल कुमारअवध ओझा हारे, बीजेपी के रविंद्र नेगी जीतेत्रिलोकपुरीअंजना परचारवि कांतअमरदीपबीजेपी जीतीनरेलादिनेश भारद्वाजराजकिरण खत्रीअरुणा कुमारीBJP जीतीबवानाजय भगवानरविंदर इंद्राज सिंहसुरेंद्र कुमारBJP जीतीमुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लाकड़ाBJP जीतीकिराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्लाराजेश कुमार गुप्ताआप जीतीसुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतकर्णसिंह कर्मजय किशनआप जीतीमंगोलपुरीराकेश जाटवराजकुमार चौहानहनुमान चौहानBJP जीतीरोहिणीप्रदीप मित्तलविजेन्द्र गुप्तासुमेश गुप्ताबीजेपी जीतीशालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैनबीजेपी जीतीबादलीअजेय यादवदीपक चौधरी देवेंद्र यादवबीजेपी जीतीरिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्राबीजेपी जीतीआदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटियाशिवांक सिंघलबीजेपी जीतीवजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मारागिनी नायकबीजेपी जीतीत्रिनगरप्रीति तोमरतिलकराम गुप्तासतेन्द्र शर्माबीजेपी जीतीमॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंहबीजेपी जीतीतिलक नगरजरनैल सिंह श्वेता सैनीदेवेंदर यादवआप जीतीचांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनीसतीष जैनमुदित अग्रवालआप जीतीमटिया महलशोएब इकबालदीप्ति इंदौराआसिम अहमद खानAAP जीतीबल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन यूसुफआप जीतीशकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंहसतीश लूथराबीजेपी के करनैल सिंह जीते,  सत्येंद्र जैन हारेमादीपुरराखी बिड़लानउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवारAAP की राखी बिड़लान हारींराजौरी गार्डनधनवती चंदेलामनजिंदर सिंह सिसराधर्मपाल चंदेलाBJP जीतीहरिनगरराज कुमारी ढिल्लोंश्याम शर्माप्रेम शर्माBJP जीतीबदरपुरराम सिंह नेता जीनारायण दत्त शर्माअर्जुन सिंह भड़ाना AAP जीतीजनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूदहरबनी कौरBJP जीतीउत्तम नगरपोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान)पवन शर्मामुकेश शर्माबीजेपी जीतीविकासपुरीमहेन्द्र यादवडॉ. पंकज सिंहएडवोकेट जितेंद्र सोलंकीBJP जीतीनजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादवBJP जीतीमटियालासोमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुविंदर शोकीनAAP जीतीद्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्रीBJP जीतीपालमजगिंदर सोलंकीकुलदीप सोलंकीमंगे रामBJP जीतीबिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावतबीजेपी जीतीजंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहद सूरीमनीष सिसोदिया हारे, तरविंदर सिंह मारवाह जीतेछतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवरBJP जीतीदेवली (आरक्षित)प्रेम कुमार चौहानदीपक तंवर (LJP)राजेश चौहानAAP जीतीअंबेडकर नगर(आरक्षित)अजय दत्तरमेश बिधूड़ीजय प्रकाशAAP जीतीसंगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरीबीजेपी जीतीतुगलकाबादसही राम पहलवानरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ीआप जीतीबदरपुरराम सिंहनारायण दत्त शर्माअर्जुन भडानाAAP जीतीग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रॉयगर्वित सिंधवीबीजेपी जीतीकस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्तBJP जीतीमालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचरबीजेपी जीती, सोमनाथ भारती हारेआर.के. पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकसBJP जीतीबुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमार मंगेश त्यागीआप जीतीमहरौलीनरेश यादवगजेन्द्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंहबीजेपी जीतीनई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश सिंह वर्मासंदीप दीक्षित प्रवेश वर्मा जीते, केजरीवाल हारेपटेल नगर (आरक्षित)परवेश रतनराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथBJP जीतीमोती नगरशिवचरण गोयलहरीश खुरानाराजेन्द्र नामधारीBJP जीतीराजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाजविनीत यादवBJP जीतीसदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाजAAP जीतीबाबरपुरगोपाल रायअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इसराक खानAAP जीतीसीमापुरीवीर सिंह धींगान कुमारी रिंकूराजेश लीलोथियाबीजेपी जीतीतिमारपुरसुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू)सूर्य प्रकाश खत्रीलोकेन्द्र कल्याण सिंहBJP जीतीरोहतास नगरसरिता सिंह जितेन्द्र महाजनसुरेश वाती चौहानBJP जीतीओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खानAAP जीतीदिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह काडियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्युआप जीतीकरोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धनकAAP जीतीनांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरीBJP जीतीकालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबाआतिशी जीती, बिधूड़ी हारेVIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई  

Delhi Results 2025: अब ये साफ हो गया है कि बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. यहां जानिए कैसे अरविंद केजरीवाल की गलतियां ही उप पर भारी पड़ती चली गईं…
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button