क्राइम ब्रांच की टीम पर हुआ हमला! सुर्खियों में क्यों आ गए अमानतुल्लाह खान, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी
क्राइम ब्रांच की टीम पर हुआ हमला! सुर्खियों में क्यों आ गए अमानतुल्लाह खान, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी दिल्ली के ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली के जामिया में क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्कामुक्की हुई है. बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच टीम हत्या के आरोपी शहवेज खान की गिरफ्तारी के लिए जामिया पहुंची थी. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्कामुक्की की है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.क्या है पूरा मामला?जामिया इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला किया और आरोपी को भागने में मदद की. बताया गया है कि घटनास्थल पर विधायक भी खुद मौजूद थे.इससे पहले भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 23,639 वोटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनीष चौधरी को हराया. अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 65,304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.