Quick Feed
क्यों जल संकट की गिरफ्त में आ सकता है कोरबा 245 गांव? इस वजह से बढ़ेगी मुसीबत
क्यों जल संकट की गिरफ्त में आ सकता है कोरबा 245 गांव? इस वजह से बढ़ेगी मुसीबतKorba Water Crisis: कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के राजकम्मा समेत अधिकांश गांव में पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. घर-घर नल भी लग गया है. लेकिन, इन नलों से पानी नहीं आता. एतमानगर समूह जलप्रपात योजना के लिए 668.85 करोड़ की मंजूरी मिली है. ठेका कंपनी को तीन माह में काम पूरा करना है, लेकिन 50 फीसदी काम भी पूरा होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में 245 गांव को इस बार पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा.
Korba Water Crisis: कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के राजकम्मा समेत अधिकांश गांव में पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. घर-घर नल भी लग गया है. लेकिन, इन नलों से पानी नहीं आता. एतमानगर समूह जलप्रपात योजना के लिए 668.85 करोड़ की मंजूरी मिली है. ठेका कंपनी को तीन माह में काम पूरा करना है, लेकिन 50 फीसदी काम भी पूरा होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में 245 गांव को इस बार पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा.