Quick Feed
भाजपा के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध, जानें जनता की राय
भाजपा के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध, जानें जनता की रायChhattisgarh Upchunav 2024: छत्तीगढ़ से रायपुर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव में बीपेपी का पलड़ा भ्बारी दिख रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में सांसदन बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. लोगों का कहना है कांग्रेस के आकाश शर्मा को देखे तक नहीं है.लोगों ने यह भी कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं है. कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, तब-तब भ्रष्टाचार बढ़ा है.
Chhattisgarh Upchunav 2024: छत्तीगढ़ से रायपुर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव में बीपेपी का पलड़ा भ्बारी दिख रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में सांसदन बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. लोगों का कहना है कांग्रेस के आकाश शर्मा को देखे तक नहीं है.लोगों ने यह भी कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं है. कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, तब-तब भ्रष्टाचार बढ़ा है.