अंतराष्ट्रीयभारत
विंटर सोल्सटिस : आज साल की सबसे लंबी रात, 16 घंटे छाया रहेगा अंधेरा
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
आज साल की सबसे लंबी रात आज होगी। आज 21 दिसंबर को करीब 16 घंटे अंधेरा छाया रहेगा। जबकि दिन सिर्फ 8 घंटे का होगा। इसे विंटर सोल्सटिस कहते हैं । ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं और साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सोल्सटिस कहते हैं।
आज के दिन सूरज से धरती की दूरी ज्यादा हो जाती है यही कारण है कि सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं। आधिकारिक तौर पर इसी दिन से ठंड के मौसम की शुरुआत होती है. वहीं समर सोल्स्टिस 21 जून को होता है.आईए जानते है क्या होता है सोल्सटिस?
सॉल्स्टिस का मतलब क्या है?
सॉल्स्टिस शब्द लैटिन सोल (सूर्य) और सिस्टर (न घूमना) से बना है। सॉल्स्टिस के दैरान पृथ्वी के दोनें ध्रुव सूर्य से दूर होते जाते हैं जबकि सूरज स्थिर रहता है। गर्मी के मौसम में दक्षिणी ध्रुव जबकि सर्दी में उत्तरी ध्रुव सूर्य से अधिकतम दूरी पर होते हैं। सर्दी के मौसम में धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरी ध्रुव सूर्य से दूर हो जाता है जबकि दक्षिणी ध्रुव नजदीक आता है। इसलिए उत्तरी गोलार्द्ध दिन छोटा और रात बड़ी होती है जबकि इसके उलट दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन बड़ा और रात छोटी होती है। वहीं बता दें कि दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों जैसे की ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के देशों में गर्मी की शुरुआत होगी।
- LIVE: दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य : सड़कों पर रहें अलर्ट
- ब्रिटेन की ‘प्रिंसेज ऑफ वेल्स’ केट मिडलटन का कैंसर ठीक होने की स्थिति में, इस्टाग्राम पर बताई कहानी
- शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया
- आज दिल्ली-NCR में होगी बारिश, उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें देश के मौसम का हाल
- दुनिया टॉप 10: दुनिया भर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ें एक साथ