अंतराष्ट्रीयभारत
विंटर सोल्सटिस : आज साल की सबसे लंबी रात, 16 घंटे छाया रहेगा अंधेरा
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
आज साल की सबसे लंबी रात आज होगी। आज 21 दिसंबर को करीब 16 घंटे अंधेरा छाया रहेगा। जबकि दिन सिर्फ 8 घंटे का होगा। इसे विंटर सोल्सटिस कहते हैं । ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं और साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सोल्सटिस कहते हैं।
आज के दिन सूरज से धरती की दूरी ज्यादा हो जाती है यही कारण है कि सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं। आधिकारिक तौर पर इसी दिन से ठंड के मौसम की शुरुआत होती है. वहीं समर सोल्स्टिस 21 जून को होता है.आईए जानते है क्या होता है सोल्सटिस?
सॉल्स्टिस का मतलब क्या है?
सॉल्स्टिस शब्द लैटिन सोल (सूर्य) और सिस्टर (न घूमना) से बना है। सॉल्स्टिस के दैरान पृथ्वी के दोनें ध्रुव सूर्य से दूर होते जाते हैं जबकि सूरज स्थिर रहता है। गर्मी के मौसम में दक्षिणी ध्रुव जबकि सर्दी में उत्तरी ध्रुव सूर्य से अधिकतम दूरी पर होते हैं। सर्दी के मौसम में धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरी ध्रुव सूर्य से दूर हो जाता है जबकि दक्षिणी ध्रुव नजदीक आता है। इसलिए उत्तरी गोलार्द्ध दिन छोटा और रात बड़ी होती है जबकि इसके उलट दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन बड़ा और रात छोटी होती है। वहीं बता दें कि दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों जैसे की ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के देशों में गर्मी की शुरुआत होगी।
- दादर स्टेशन के पास हनुमान मंदिर को तोड़ने के आदेश पर सियासत, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के हिंदुत्व पर खड़े किए सवाल
- अतुल सुभाष आत्महत्या केस: सहकर्मियों ने दहेज उत्पीड़न कानून में सुधार की मांग की
- मणिपुर में बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या की
- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में करेगा संशोधन
- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सीट सामान्य तो हरिद्वार में महिला-OBC, देखें पूरी लिस्ट