Quick Feed

महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खोला डिब्बा तो आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा

महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खोला डिब्बा तो आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूराआइसक्रीम का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. गर्मियों के मौसम में बच्चे से लेकर बड़े तक इसे खाना पसंद करते हैं. गर्मियों के मौसम में ठंडीृ-ठंडी आइसक्रीम खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. लेकिन हाल ही में आइसक्रीम को लेकर ऐसी खबरे आईं हैं जिसे सुनने के बाद आइसक्रीम खाने का मन शायद ही करें. तीन दिन पहले मुंबई के मलाड में आईसक्रीम से इंसान की कटी हुई उंगली निकलने के बाद, अब नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा मिला है. नोएडा की रहने वाली एक महिला ने एक कंपनी की वनिला फ्लेवर की आइसक्रीम मंगाई. महिला का दावा है, कि उनके पास डिलीवर हुई आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा निकला है. आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली महिला ने बताया कि शनिवार को उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की जिद की. गर्मी बहुत थी इसलिए उन्होंने ऑनलाइन सामान डिलीवरी करने वाली साइट के माध्यम से वनिला आइसक्रीम 195 रुपये की मंगा ली. जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा जमा हुआ दिखाई दिया. यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई. इसके तुरंत बाद उन्होंने सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी में शिकायत दी. ये भी पढ़ें- दिन की हेल्दी शुरूआत के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं मक्की का ढोकला, फटाफट नोट कर लें रेसिपीपीड़ित महिला ने आइसक्रीम के डिब्बे का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला. जिसमें वह आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरे को दिखा रही हैं. उन्होंने आइस क्रीम कंपनी के साथ ही अन्य सरकारी एजेंसियों को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए शिकायत की. यहां देखें वीडियोः

Ice Cream Viral Video: नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा मिला है. पीड़ित महिला ने आइसक्रीम के डिब्बे का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button