छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
15 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन , बढ़ चढ़कर महिलाओं व बालिकाओं ने लिया हिस्सा…

रायपुर : राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ ब्यूटी एंड वेलनेस एसोसिएशन के द्वारा तात्यापारा वार्ड के शिवनगर में बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोज़गार के अवसर प्रदान करना है। साथ ही ग़रीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही ग्रहणियों को आर्थिक मदद हेतु सचिव धर्मेंद्र चन्द्राकर द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस शिविर का बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर लाभ लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी एवं रितेश त्रिपाठी ने सभी को सर्टिफिकेट प्रदान कर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। संस्था की अध्यक्ष पूजा सोनी एवं मनीषा, फरजा़ना खातून, ज्योति,निधि व सभी कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित हुए।