World Boxing Championship में नीतू घनघास और स्वीटी बूरा ने बढ़ाया भारत का मान, जीता स्वर्ण पदक


नई दिल्ली। World Boxing Championship नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है। नीतू घनघास ने 48 किग्रा वर्ग और 81 किग्रा में स्वीटी बूरा विश्व चैंपियन बनी।
World Boxing Championship मंगोलिया की खिलाड़ी को हराया
World Boxing Championship 22 वर्षीय मुक्केबाज नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखानी अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराया। उन्होंने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में भी इसी भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। नीतू ने आक्रामक शुरुआत की और जीत हासिल करने के लिए अपने पंचों के संयोजन का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया।
फॉलो कारों क्लिक करो


चीन की वांग लीना को दी शिकस्त
वहीं स्वीटी बूरा ने आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप World Boxing Championship के फाइनल में चीन की वांग लीना को 4-3 से शिकस्त दी। मुकाबले में कुछ तनावपूर्ण क्षण देखे गए जब चीनी प्रतिद्वंद्वी ने स्वीटी को धक्का दिया, हालांकि रेफरी ने समय पर हस्तक्षेप किया।
बेहद करीबी मुकाबले में वांग लीना ने बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन स्वीटी ने तीनों राउंड में बढ़त का बचाव किया। पहले दो राउंड में, भारतीय ने 3-2 से जीत हासिल की, और आखिरी राउंड में 4-1 का परिणाम था और स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसे भी पढ़े– buy paddy : सीएम भूपेश ने की बड़ी घोषणा, प्रति एकड़ 20 क्विंटल होगी धान की खरीदी
4 Comments