Quick Feed
साल में दो बार इस फसल की कर सकते हैं खेती, लागत से दोगुना होगा मुनाफा
साल में दो बार इस फसल की कर सकते हैं खेती, लागत से दोगुना होगा मुनाफाFrench Bean Farming Tips: फ्रेंच बीन की मांग गर्मी के मौसम में सबसे अधिक होती है. यह फसल 20 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसान से बाजार तक पहुंचती है, जबकि बाजार में इसका भाव दोगुना हो जाता है. छत्तीसगढ़ के बाजारों, विशेषकर राजधानी रायपुर, भिलाई, कुम्हारी और बेमेतरा में इसकी भारी मांग रहती है. किसान फ्रेंच बीन की खेती साल में दो बार कर सकते हैं. वहीं सही सही किस्मों का चयन और फसल प्रबंधन से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.
French Bean Farming Tips: फ्रेंच बीन की मांग गर्मी के मौसम में सबसे अधिक होती है. यह फसल 20 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसान से बाजार तक पहुंचती है, जबकि बाजार में इसका भाव दोगुना हो जाता है. छत्तीसगढ़ के बाजारों, विशेषकर राजधानी रायपुर, भिलाई, कुम्हारी और बेमेतरा में इसकी भारी मांग रहती है. किसान फ्रेंच बीन की खेती साल में दो बार कर सकते हैं. वहीं सही सही किस्मों का चयन और फसल प्रबंधन से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.