स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नियम का पालन नहीं तो nigam करेगा कार्रवाई, खुद करना होगा आपको यह काम

रायपुर नगर nigam के द्वारा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए अपील की जा रही है और गाड़ियों में लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़। रायपुर नगर nigam के पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में जिस कारण से अंक कटे थे अब उसे दूर करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। शहर के लोगों को कचरा अब इकठ्ठा करने के साथ ही इस कचरे को अलग अलग करके ही nigam की कचरा गाड़ियों को देना होगा। जो लोग इस नए नियम का पालन नहीं करेंगे उन पर निगम की ओर से जुर्माना भी लगाया जाएगा। लोगों का कहना है कि पहल तो ठीक है लेकिन निगम के द्वारा गीले और सूखे कचरे के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि कचरे को सही ढंग से अलग किया जा सके।

क्या कहना है रायपुर नगर nigam का

बता दे कि रायपुर नगर nigam इस प्लान के लिए आपको कोई भी डस्टबिन प्रदान नहीं करेगा। अफसरों के अनुसार पहले 2019 और इससे पहले 2016 में सभी लोगों को डस्टबिन निगम की ओर से दिया गया था। वहीं, लोगों का कहना है कि ज्यादातर लोगों के घरों के डस्टबिन या तो टूट गए हैं या फिर खराब हो गए हैं। ऐसे में अब भी गीला और सूखा कचरा एक ही डिब्बे या फिर पालीथिन में इकट्ठा कर कचरा गाड़ी वालों को दे रहे हैं। नियमानुसार लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा कर कचरा गाड़ियों को देना है।

nigam की साइट https://nagarnigamraipur.nic.in/

निगम का इस दिशा में जोर आखिर क्यों

सुखा कचरा एवं गीला कचरा

गौरतलब है कि हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में चुनिंदा नगर निगमों को जगह दी जाती है। पिछले वर्ष हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम के अंक गीला और सूखा कचरा अलग अलग नहीं करने, इसका उचित निपटारा नहीं करने के कारण अंक कट गए थे और रायपुर की स्वच्छता रैंकिंग सात से नीचे उतरकर 11 वें पायदान पर आ गई थी। वहीं, अब पिछली बार से सबक लेकर निगम की सफाई व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। इसी के तहत अब स्वच्छता गाड़ियों से लोगों को संदेश दिया जा रहा है।

लाउडस्पीकर स्पीकर से आई आवाज

nigam का प्रयास जारी

सुबह-सुबह गली, मोहल्लों, कालोनियों में घूमने वाले कचरा गाड़ियों में लगे लाउडस्पीकरों की सहायता से लोगों से अपील की जा रही है कि सभी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उन्हें दें। वहीं, इसके बावजूद पृथक नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, ताकि लोगों को सफाई के प्रति सजग किया जा सके। इस कार्रवाई के तहत जुर्माना वसूल किए जाने की बात भी निगम के द्वारा की जा रही है ताकि नियमों का पालन नहीं करने वाले लोग नियम का पालन कर रायपुर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करें।

यहां रह गई थी निगम की कमी

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आई टीम द्वारा सर्वेक्षण के बाद कुछ चुनिंदा लोगों को काल किया और स्वच्छता की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं करने को लेकर फीडबैक मिला था। वहीं, इसी आधार पर अंक भी काटे गए थे। ऐसे में अब इसे सुधारने के लिए सारी कवायद की जा रही है। ऐसे में वह लोगों तक पहुंचकर इसे पालन करने की अपील कर रही है।

मुक्कड़ सिर्फ कागजों में मौजूद

फाइल फोटो

शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं जो कि मुक्कड़ के रूप में बन गए हैं। वहीं, इन्हें सुधारने का काम भी सिर्फ कागजों पर ही किया जा रहा है। शास्त्री बाजार सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मुक्कड़ खत्म करने का दावा किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद इसमें सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।वर्जनगीला और सूखा कचरा लोगों को अलग-अलग ही देना है। इसके लिए पहले ही लोगों को डस्टबिन दिए जा चुके हैं, अब और डस्टबिन का वितरण नहीं किया जाएगा। अब पृथक कर कचरा नहीं देने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें यह खबर https://bolchhattisgarh.in/disciple-sacrificed-guru-whole-incidentt-tantra/

Bol Chhattisgarh Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button