Quick Feed

चाय के ये स्टॉल्स देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, जिसकी चुस्की के दीवाने हो रहे हैं लोग, देखते ही लोग बोले- पिएं तो पिएं कैसे?

चाय के ये स्टॉल्स देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, जिसकी चुस्की के दीवाने हो रहे हैं लोग, देखते ही लोग बोले- पिएं तो पिएं कैसे?लगभग सभी भारतीय घरों में सुबह की शुरुआत एक कप चाय के साथ ही होती है. चाय लवर्स के हर समस्या का हल गर्मा गर्म चाय की एक प्याली से हो जाता है. मन खराब हो या तबीयत सब को ठीक करने में चाय सबसे असरदार लगती है. एक चुस्की लेते ही जैसे सारी थकान और परेशानी छूमंतर हो जाती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दिनों चाय परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक टपरी का नाम ‘चरित्रवान चाय’ है, तो वहीं दूसरी टपरी का नाम ‘बदनाम चाय’ है. ‘चरित्रवान’ और ‘बदनाम’ चाय को लेकर सोशल मीडिया दो खेमों में बट गया है. कई यूजर्स दोनों टपरियों में से किसी में भी चाय नहीं पीने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग घर पर बनी चाय को बेस्ट बता रहे हैं.’चरित्रवान’ और ‘बदनाम’ चायलोगों को ही नहीं बल्कि अब चाय को भी जज किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों दो चाय की टपरियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक-दूसरे के बगल में लगे दो टी स्टॉल्स नजर आ रहे हैं. एक टपरी पर ‘चरित्रवान’ तो दूसरी पर ‘बदनाम’ चाय का बोर्ड लगा हुआ है. चाय टपरियों के इस अजूबे नाम को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब गुदगुदा रहे हैं. ‘मोहनगुप्ता272’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1.8 मीलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं, 59 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया गया है.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Mohan Gupta (@mohangupta272)दो खेमे में बंटे यूजर्सवायरल वीडियो में नजर आ रहे अजीबोगरीब नाम के दोनों टी स्टॉल्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के विचार आपस में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स चाय नहीं पीना और दोनों में से किसी भी टपरी में जाने से बेहतर बता रहे हैं. वहीं अन्य यूजर्स घर पर ही चाय पीने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, “इंसान को अपनी फितरत पता हो तो चाय का असर नहीं होगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी सलाह है इज्जत ढक कर घर की चाय पी लो.” एक अन्य यूजर ने रोचक तरीके से दोनों चाय के बीच का अंतर बताते हुए लिखा, “बदनाम चाय के साथ सिगरेट मिलती है और चरित्रवान के साथ बिस्कुट.”ये Video भी देखें:

इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक टपरी का नाम ‘चरित्रवान चाय’ है, तो वहीं दूसरी टपरी का नाम ‘बदनाम चाय’ है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button