मां बनने वाली हैं युविका चौधरी, पति प्रिंस नरूला ने धूमधाम से मनाया बर्थडे, दिखाई प्रेग्नेंट वाइफ और पार्टी की झलक
मां बनने वाली हैं युविका चौधरी, पति प्रिंस नरूला ने धूमधाम से मनाया बर्थडे, दिखाई प्रेग्नेंट वाइफ और पार्टी की झलकYuvika Chaudhary Birthday Party Pics: युविका चौधरी मां बनने वाली हैं, जिसकी गुड न्यूज कुछ दिनों पहले कपल ने फैंस को दी थी. वहीं एक्ट्रेस फैमिली और पति के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें उनके बर्थडे पार्टी की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं फैंस खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेबी बंप देखकर फैंस गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर प्रिंस नरूला ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की, जिसमें पहली फोटो में वह बर्थडे गर्ल को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में केक के अलावा कपल के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है. कैप्शन में एक्टर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे बेबी डॉल मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और बस अब हमारा ये आखिरी जन्मदिन, जो सिंगल है इसके बाद सब का सेंटर आ जय गा सब उसके लिए स्पेशल हो जाएगा. मुझे मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार देने के लिए धन्यवाद. लव यू और तुम खूबसूरत हो. दूसरी तस्वीर हमारे अगले जन्मदिन का सच्चा उदाहरण है, लो सुसु कर दिए आपके केक पर. View this post on InstagramA post shared by PRINCE YUVIKA NARULA ❤️❤️❤️ (@princenarula)इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस जन्मदिन विश करते हुए नजर आ रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर करते हुए दिख रहे हैं. वहीं प्रिंस नरूला की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. बता दें, बिग बॉस 9 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हिस्सा लिया था, जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी. इसके 6 साल बाद दोनों की जिंदगी में नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसकी जानकारी देते हुए एक्टर ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक लाल कलर की कार के साथ एक टॉय कार दिखी थी. इसके साथ एक लंबा नोट भी शेयर किया था और खुशी जाहिर की थी.