प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

इस फेमस यूनिवर्सिटी से युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल ने की है पढ़ाई, आसानी से नहीं मिलता एडमिशन

इस फेमस यूनिवर्सिटी से युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल ने की है पढ़ाई, आसानी से नहीं मिलता एडमिशनMahvash Education: इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री का तलाक हो चुका है. लंबे समय से दोनों के बीच तलाक की चर्चाएं हो रही थी. इसके बाद चहल के साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आईं, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. अब चहल के फैन्स जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं. दरअसल, युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने वालीं मोहतरमा का नाम महवश है. पेशे से RJ हैं.  इस यूनिवर्सिटी से किया मास कॉम्यूनिकेशनउनके एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. रेडियो की दुनिया में महवश का बड़ा नाम है.  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. महवश के वीडियो इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, उनका जन्म 23 जुलाई 1996 को अलीगढ़ में हुआ है. उन्होंने एएमयू से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कॉम्युनिकेशन कोर्स किया. उन्होंने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने करियर की शुरुआत की थी. View this post on InstagramA post shared by Mahvash (@rj.mahvash)सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैंमहवश अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, महवश को बॉलीवुड का भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. युजवेंद्र चहल के साथ स्पॉट करने के बाद महवश छा गई हैं. हालांकि वह पहले से ही पॉपुलर हैं लेकिन इन दिनों और भी ज्यादा सर्च हो रही हैं.View this post on InstagramA post shared by Mahvash (@rj.mahvash)इतने मिलियन फॉलोअर्स हैंइंस्टाग्राम पर महवश के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस न्यूज के बाद से उनके फॉलोअर्स और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं. महवश की प्रसनालिटी काफी अच्छी है. काफी खूबसूरत हैं.  ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025: 2 अप्रैल से शुरू होंगी जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं, NTA ने जारी किया शेड्यूल 

इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल महवश इन दिनों सुर्खियों में है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button