स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

heat stroke death : लू लगने से 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मुंबई। heat stroke death ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 13 लोगों मौत हो गई। वहीं 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों का इलाज चल रहा है। कार्यक्रम में लाखों लोगों ने भाग लिया था। इस वजह से घायलों की संख्या अधिक बताई जा रही है। इस घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है। उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की जानकारी दी।

heat stroke death कई मरीज वेंटिलेटर पर

heat stroke death पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई और पनवेल शहर के अस्पतालों में कुछ मरीज ‘वेंटिलेटर’ पर हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कुछ लोगों को खारघर के टाटा अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।

heat stroke death मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार देर रात बताया था कि नवी मुंबई में आयोजित ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में हीट स्ट्रॉक की चपेट में आने के कुछ ही घंटों बाद अस्पतालों में 7 लोगों की मौत हो गई। शिंदे ने रविवार रात पत्रकारों से बातचीत में इन मौतों को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। हालांकि अब मौतों का आकंड़ा बढ़कर 13 हो गया है।

फॉलो करें क्लिक करें

उन्होंने बताया, “डॉक्टरों से मिली ब्रीफिंग के मुताबिक 7-8 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 24 का इलाज चल रहा है। यह लू लगने का मामला है। करीब 50 लोगों को नवी मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 24 अभी भी भर्ती हैं, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।”

heat stroke death
heat stroke death

मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

शिंदे ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। heat stroke death उन्होंने कहा, लू के कारण इलाज करा रहे लोगों का इलाज मुफ्त होगा। राज्य उनके इलाज के लिए सरकारी खजाने से अस्पताल का बिल भरेगी।

लू के लक्षण

हीट-स्ट्रोक यानी लू के लक्षण अगर पहचान लिए जाएं तो उसके इलाज में समय रहते मदद मिल सकती है। इसलिए हीट-स्ट्रोक के सारे लक्षणों की पहचान होनी जरूरी है।

-त्वचा का लाल होना
-सिर दर्द
-डिमेंशिया
-तेज बुखार
-होश खो देना
-मानसिक स्थिति बिगड़ना
-मतली और उल्टी
-हार्ट रेट बढ़ना
-त्वचा का नर्म होना
-त्वचा का सूखना

हीट-स्ट्रोक से राहत पाने के उपाय


-जिस व्यक्ति को लू लगी है उसे धूप में न रखें
-कपड़ों की मोटी लेयर हटा दें और हवा लगने दें
-शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए कूलर या पंखे में बैठाएं
-ठंडे पानी से नहलाएं
-शरीर को ठंडे पानी के कपड़े से पोछें
-सिर पर आइस पैक या कपड़े को ठंडे पानी से गीला करके रखें
-ठंडे पानी में भीगे तौलिये को सिर, गर्दन, बगल और कमर पर रखें

इसे भी पढ़े- Assam AIIMS : उत्तर-पूर्व को मिला पहला एम्स, 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज भी : पीएम मोदी

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button