अब तक 19 फीसदी वोटिंग, पीएम मोदी ने दिया छत्तीसगढ़ को संदेश
- दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 8.00 बजे से जारी है. मतदान से पहले पुलिस ने 5 किलो IED बरामद किए 15 किलो IED
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज से चल रही है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. वहीं, आज बाकी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी.
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी है कि चुनाव के दूसरे चरण में 22 जिलों के 70 विधान सभा क्षेत्रों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

केवल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा एक क्षेत्र है जहां 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक वोटिंग की जा सकेगी. बता दें, इन सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता हैं जिनमें 81,41,624 पुरुष और 81,72,171 महिलाएं हैं. इसके अलावा 684 ट्रांसजेंडर हैं. इलेक्शन कमीशन ने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए फर्स्ट फेज की वोटिंग पूरी कराई. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही होगी.
छत्तीसगढ़ में 90 में से शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरण के चुनाव का दूसरा चरण है. 17 नवंबर का चुनाव दिग्गजों के बीच एक क्लासिक टकराव होगा क्योंकि दोनों पार्टियां एक-दूसरे से सत्ता छीनने की होड़ में हैं.
पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ की जनता को दिया संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज (17 नवंबर 2023 को) दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.
- रायपुर साहित्य उत्सव–2026’ की तैयारियों का कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने किया निरीक्षण, 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन
- सचिव खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री पी. दयानंद की पत्रकार वार्ता
- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अनियमितता, 38 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई, 31 कर्मचारी निलंबित, तीन पर एफआईआर, एक की सेवा समाप्ति
- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा, तखतपुर के अभ्युदय (जित्तू) तिवारी पर खास भरोसा
- श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभाग की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं, 11.40 लाख श्रमिकों का हुआ पंजीयन



