अब तक 19 फीसदी वोटिंग, पीएम मोदी ने दिया छत्तीसगढ़ को संदेश

- दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 8.00 बजे से जारी है. मतदान से पहले पुलिस ने 5 किलो IED बरामद किए 15 किलो IED
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज से चल रही है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. वहीं, आज बाकी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी.
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी है कि चुनाव के दूसरे चरण में 22 जिलों के 70 विधान सभा क्षेत्रों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

केवल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा एक क्षेत्र है जहां 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक वोटिंग की जा सकेगी. बता दें, इन सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता हैं जिनमें 81,41,624 पुरुष और 81,72,171 महिलाएं हैं. इसके अलावा 684 ट्रांसजेंडर हैं. इलेक्शन कमीशन ने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए फर्स्ट फेज की वोटिंग पूरी कराई. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही होगी.
छत्तीसगढ़ में 90 में से शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरण के चुनाव का दूसरा चरण है. 17 नवंबर का चुनाव दिग्गजों के बीच एक क्लासिक टकराव होगा क्योंकि दोनों पार्टियां एक-दूसरे से सत्ता छीनने की होड़ में हैं.
पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ की जनता को दिया संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज (17 नवंबर 2023 को) दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.
- बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्र अबूझमाड़ से लगे ग्राम कोंडे तक पहुँची स्वास्थ्य सेवाएँ, इंद्रावती नदी में स्वयं नाव चलाकर गाँव पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
- गुरु तेगबहादुर सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए दी अपनी शहादत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री ने असम राइफल्स पर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
- एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त करने का निर्णय स्वागतयोग्य : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- करोड़ों रूपए की जीएसटी चोरी का खुलासा: 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर की जीएसटी चोरी