Quick Feed

राजस्थान के बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर ट्रेलर गिरने से 6 लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर ट्रेलर गिरने से 6 लोगों की मौतराजस्थान के बीकानेर में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक ट्रेलर कार के ऊपर पलट गया. जिसकी वजह से सभी कार सवार ट्रेलर के नीचे दब गए. इस हादसे में 6 लोगों की मौत (Bikaner Accident) हो गई. यह हादसा पलाना-देशनोक पुल पर हुआ.यहां पर एक ट्रोला कार के ऊपर पलट गया. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रोले को खाली करवाया और नीचे दबी हुई कार को हटवाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. बीकानेर में सड़क हादसा, 6 की मौतउपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक के पास हुई एक दुर्घटना  में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. #WATCH राजस्थान: बीकानेर में ट्रक ट्रेलर के कार पर पलटने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने कहा, “देशनोक के पास एक दुर्घटना हुई है। घटना में एक कार में सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई है…” pic.twitter.com/1PY24S35xE— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025 वहीं बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने की वजह से एक दुर्घटना हुई है. घटना की जांच की जा रही है. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई.  #WATCH राजस्थान: बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने कहा, “देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने के कारण एक दुर्घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई है…” https://t.co/Ji4QUeavml pic.twitter.com/0RVe0F3x5I— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025

Rajasthan Accident: यह हादसा पलाना-देशनोक पुल पर हुआ. यहां पर एक ट्रोला कार के ऊपर पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रोले को खाली करवाया और नीचे दबी हुई कार को हटवाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button