स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

दांतों का पीलापन ब्रश करने के बाद नहीं हट रहा, तो नींबू में सिर्फ इस चीज को मिलाकर मलें, हफ्तेभर में चमक जाएंगे दांत

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दांतों का पीलापन ब्रश करने के बाद नहीं हट रहा, तो नींबू में सिर्फ इस चीज को मिलाकर मलें, हफ्तेभर में चमक जाएंगे दांतHome Remedies For Yellow Teeth Whitening: अक्सर आपको लगता होगा कि आपके दांत पीले दिख रहे हैं, जबकि आपने सुबह ब्रश भी किया था. ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है. दांतों का पीलापन सिर्फ ब्रश करने से खत्म नहीं हो सकता है. पीले दांत की समस्या इतनी आसानी से दूर नहीं होती है. हालांकि दांतों के पीलेपन का कारण कई हो सकते हैं, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय भी हैं. दांतों की पीलापन एक आम समस्या है जो अक्सर हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे की बुरी खानपान की आदतें, तंबाकू का सेवन और अन्य कई कारक, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर आप दांतों को चमकाने के उपाय, पीले दांतों को सफेद कैसे करें, दांतों का पीलापन कैसे हटाएं जैसे सवालों के जवाब तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए यहां कुछ असरदार घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जो आसानी से हफ्तेभर में पीले पड़े आपके दांतों को सफेद करने में मदद करेंगे.दांतों का पीलापन हटाने के कारगर घरेलू उपाय | Effective Home Remedies To Remove Teeth Yellowness1. नींबू और सोडा बायकार्बोनेटनींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा सा सोडा बायकार्बोनेट मिलाएं.इस मिश्रण को दांतों पर लगाकर दस मिनट तक रखें.फिर मुंह धो लें.2. नींबू और नमकएक छोटी चमच्च नमक और एक छोटा चमच्च नींबू का रस लें.इस मिश्रण को दांतों पर मसाज करें.फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.यह भी पढ़ें: सुबह शाम पिएं इस चीज का काढ़ा, 15 दिनों में पेट की चर्बी जाएगी पिघल, मोटा पेट रह जाएगा बस आधा, फिट दिखेंगे आप3. नींबू और स्ट्रॉबेरीएक छोटी छोटी स्ट्रॉबेरी को मश करके उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं.इस मिश्रण को दांतों पर लगाएं और दस मिनट तक रखें.फिर साफ पानी से मुंह धो लें.4. नींबू और लेमन चिल्ली पाउडरएक छोटा चमच्च नींबू का रस और थोड़ा सा नीबू चिल्ली पाउडर मिलाएं.इस मिश्रण को दांतों पर लगाएं और दस मिनट तक रखें.उसके बाद साफ पानी से मुंह धो लें.इन उपायों को रेगुलर अपनाकर आप दांतों का पीलापन कम कर सकते हैं और अपनी मुस्कान को निखार सकते हैं. नियमित उपयोग से आपके दांतों की चमक में सुधार हो सकता है. अगर दांतों की पीलापन बहुत ज्यादा है या ये उपाय आपके लिए काम नहीं कर रहे हैं, तो किसी डेंटिस्ट से सलाह लें.

Danto Ko Safed Kaise Kare: अगर आप दांतों को चमकाने के उपाय, पीले दांतों को सफेद कैसे करें, दांतों का पीलापन कैसे हटाएं जैसे सवालों के जवाब तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए यहां कुछ असरदार घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button