लुक्स में मोहब्बतें एक्टर जिमी शेरगिल से चार कदम आगे बेटे वीर शेरगिल, डांस वीडियो देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरें
लुक्स में मोहब्बतें एक्टर जिमी शेरगिल से चार कदम आगे बेटे वीर शेरगिल, डांस वीडियो देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरेंपंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक… जिम्मी शेरगिल को हर कोई जानता है. उनके चार्मिंग लुक की वजह से आज भी लाखों लड़कियां उनकी दीवानी हैं और उनकी हर फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. फिल्म मोहब्बतें से जिम्मी का जलवा बॉलीवुड में खूब चला और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिम्मी अपने एक्टिंग करियर में हर तरह के रोल कर चुके हैं और हर रोल में फैंस उन्हें उतना ही पसंद करते हैं. अब 50 से ज्यादा उम्र के जिम्मी इतने हैंडसम और चार्मिंग हैं तो उनका बेटा कैसा होगा. जिम्मी शेरगिल के बेटे का नाम वीर शेरगिल है और वो अपने पिता की ही तरह काफी हैंडसम दिखते हैं.View this post on InstagramA post shared by Veer Shergill (@veershergill)हीरो से कम नहीं दिखते हैं वीरवीर शेरगिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. अक्सर वीर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर आपको जिम्मी की भी एक झलक जरूर नजर आएगी. वो भी अपने पिता की ही तरह काफी चार्मिंग दिखते हैं.