Quick Feed

Arti Singh Wedding First Photo: आरती सिंह बनीं दुल्हनिया, दीपक चौहान संग शादी की पहली झलक आई सामने

Arti Singh Wedding First Photo: आरती सिंह बनीं दुल्हनिया, दीपक चौहान संग शादी की पहली झलक आई सामनेगोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई है. शादी के बाद आरती और दीपक की पहली वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. लुक की बात करें तो शादी के जोड़े में आरती बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आरती और दीपक ने शादी के बाकी फंक्शन जितनी धूमधाम से किए हैं शादी उतनी ही सादगी से की है. ​​ वीडियो देखने के लिए क्लिक करें कौन हैं आरती सिंह के पति दीपकआरती और दीपक की मुलाकात एक मैचमेकर के जरिए हुई थी. करीब 1 साल तक बात करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. दीपक की बात करें तो उनकी उम्र 38 साल है और वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. इतना ही नहीं दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.View this post on InstagramA post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)ब्राइड शावर में जमकर की मस्तीआरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने उनके लिए ब्राइड शावर पार्टी होस्ट की थी. जिसमें आरती ने खूब मस्ती की थी. इस पार्टी में आरती के ढेर सारे दोस्त शामिल हुए थे. जिनके साथ उन्होंने ढेर सारा डांस किया था. इस पार्टी में आरती ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी.

गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button