बैकग्राउंड में ट्रैक्टर, फ्रंट में एक्ट्रेस, बजा गाना तो नागिन डांस करने लगी रानी चटर्जी, देखें वीडियो
बैकग्राउंड में ट्रैक्टर, फ्रंट में एक्ट्रेस, बजा गाना तो नागिन डांस करने लगी रानी चटर्जी, देखें वीडियोरानी चटर्जी अपनी एक्टिंग की वजह से भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाती है. कुछ दिन पहले ही उनकी बड़की बहू छोटकी बहू का ट्रेलर रिलीज हुआ था. काजल राघवानी के साथ रही इस फिल्म के ट्रेलर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इन दिनों रानी चटर्जी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म का नाम है दीदी नंबर वन और इसके लिए वह जमकर पसीना भी बहा रही हैं. वह फिल्म के सेट से लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक बच्चे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दिलचस्प यह है कि रानी चटर्जी इस वीडियो में नागिन डांस करती नजर आ रही हैं.रानी चटर्जी का यह नागिन डांस वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के सुपरहिट सॉन्ग नाच रे पतरकी पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी चटर्जी के बैकग्राउंड में ट्रैक्टर खड़ा है और पूरा देहाती माहौल है.View this post on InstagramA post shared by Saurabh Pathak (@aaryan_babu_little_actor)रानी चटर्जी के नागिन डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि मेरी दीदी नागिन है. दीदी नंबर वन के सेट पर. इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है. रानी चटर्जी इन दिनों ‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग कर रही हैं. रानी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करेंतो इसमें ‘मेरा पति मेरा देवता है’, ‘नाचे दूल्हा गली-गली’, ‘परिवार के बाबू’ और ‘भाभी मां’ शामिल हैं. इस तरह रानी के फैन्स उन्हें कई फिल्मों में देख सकेंगे.