स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

अक्षय तृतीय पर अग्रवाल महिला मंडल द्वारा ट्रायसिकल और 300 लीटर मट्ठा वितरण, विधायक पुरंदर मिश्रा रहे उपस्थित…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायपुर : राजधानी रायपुर में आज अक्षय तृतीय एवं परशुराम की जयन्ती के अवसर पर अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा 2 ट्रायसिकल और 300 लीटर मठ्ठा वितरण का कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि उतर विधानसभा के जुझारू विधायक पुरंदर मिश्रा और विशेष रूप से उपस्थित सरिता बृजमोहन अग्रवाल और इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रभारी कैलाश मुरारका , महामंत्री मनमोहन महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका महामंत्री ममता अग्रवाल कोषाध्यच राज बंसल संगठन मंत्री नीरू तायल उपस्थित रहे।

नीरू तायल द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया एवं महिला मण्डल की पूरी टीम द्वारा मठा वितरण का कार्यक्रम स्टेशन चौक हनुमान मन्दिर मे आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा,मुरारका ने बताया की विधायक अपने उद्बोधन में कहा की अग्रवाल महिला मंडल सेवा के कार्य में हमेशा आगे रहा है, कोई भी कार्य अग्रवाल समाज के बिना संभव नहीं है, में आज के अवसर पर उनकी प्रशंसा करता हूं।इस अवसर पर सरिता भाभी ने कहा की हमारा समाज दान पुण्य में हमेशा आगे रहा है और आज अवसर भी दान धर्म का है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे है, नर्सिंग अग्रवाल ,युवा मण्डल अध्यक्ष राम अग्रवाल , युवती मण्डल महामन्त्री स्वाति तायल, उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल,अग्रवाल महिला मण्डल पूर्व अध्यक्ष सम्मानीय कविता गोयल, महिला मण्डल अध्यक्ष उपाध्यक्ष राजकुमारी, संगीता मित्तल, रचना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संगीता सरावगी, राज संगठन मंत्री शशि अग्रवाल , नीरू तायल , मंत्री सुमन अग्रवाल सुनीता मुरारका, अर्चना अग्रवाल , संजू अग्रवाल , लेखा परीक्षक नीना अग्रवाल, एडवोकेट प्रिया अग्रवाल , प्रचार प्रसार ज्योति अग्रवाल , प्रीति अग्रवाल , कार्यसमिती सदस्य रेशम सुजाता, कंचन, अग्रवाल ,वंदना , गुढियारी मोहाले की संयोजिका संध्या एवं उनकी टीम, सदर बाजर मोहाले की संयोजिका किरन अग्रवाल एवं उनकी टीम, फाफाडीह की संयोजिका श्रुति, कंचन विधानसभा मोहल्ला की सोनिया विजेता अग्रवाल सह संयोजिका मीरु , अनुपमा एवं उनकी टीम, देवेन्द्र नगर मोहल्ले की संयोजिका पिंकी अग्रवाल समता कॉलोनी की संयोजिका शशि पोद्दार मधु अग्रवाल एवं उनकी टीम, चौबे की संयोजिका मंजू अग्रवाल सह संयोजिका सरिता रेखनी ममता अग्रवाल एवं उनकी टीम, संतोषी नगर मोहल्ले की सह संयोजिका श्वेता अग्रवाल, भाटागांव मोहल्ले की सह संयोजिका किरन अग्रवाल इसके अतिरिक्त महिला मण्डल की पूरी टीम शामिल हुई।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button