स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

International Nurses Day 2024 : नर्स डे पर अपने हेल्थ केयर टेकर का ऐसे करें धन्यवाद, इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

International Nurses Day 2024 : नर्स डे पर अपने हेल्थ केयर टेकर का ऐसे करें धन्यवाद, इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएंInternational Nurses Day 2024: बीमारी की तीमारदारी में लगी नर्स को सिस्टर भी कहा जाता है क्योंकि वो इतनी आत्मीयता से मरीज की देखभाल करती है कि मरीज उनका सम्मान करते हैं. हर अस्पताल में आपको मरीजों की देखभाल में लगी नर्सें देखने को मिल जाएंगी जिन्हें काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है. इन्हीं नर्सों को सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को विश्व भर में नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है. आपको बता दें कि 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. दुनिया भर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद दे लैंप के नाम से भी जाना जाता है. सेवा और समर्पण की प्रतीक कही जाने वाली नर्सों को सम्मान देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस दिन को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जा चुका है.अगर आपके घर में, आस पास, या कहीं परिचय में कोई नर्स है तो आप उसका धन्यवाद करने और सम्मान जताने के लिए कोट्स और मैसेज के जरिए उनको बधाई संदेश दे सकते हैं.Skin Care Tips: गर्मी से फेस हो गया डल और ड्राई, टैमटो स्क्रब से करें डीप क्लीनिंग, चमक उठेगा चेहराInternational Nurse Day Wishes and status: नर्स डे पर इन मैसेजेस के जरिए दे बधाईअपनी हर तकलीफ को भुलाकरदूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,अपने जख्मों को छोड़कर नर्सदूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं.नर्स दिवस की शुभकामनाएंकर्म एक है, ध्येय एक है,देश के काम मैं आती जाऊं,चाहें विकट परिस्थितियां हों,बस लोगों की सेवा करती जाऊं.नर्स दिवस की शुभकामनाएंना जाने क्या था नर्स की उस फूंक मेंजो हर चोट ठीक हो जाया करती थी,नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन कोदर्द सारा दूर हमारा कर देती थी.नर्स दिवस की शुभकामनाएंसेवा भाव की अद्वितीय मिसाल होअगर डॉक्टर भगवान हैं तोआप सेवा प्रदान करने वाली परियां हो,नर्स दिवस की शुभकामनाएंसेवा का उत्तम भाव तुम्हारानिस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेद,भाव के ख्याल रखती होहै जन मानस से लगाव तुम्हारा.नर्स दिवस की शुभकामनाएंतुम्हारी सेवा के बिना स्वस्थ जीवन का रास्ता नहीं,महामारी के इस काल में तुम-सा कोई फरिश्ता नहीं।नर्स दिवस की शुभकामनाएंबीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते हैंलेकिन वो साथ हर बार देती है,अपनी सेवा से नर्स समाज कोउत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं.नर्स दिवस की शुभकामनाएंAashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

International Nurses Day 2024 : मरीजों की सेवा करने का परमार्थ करने वाली नर्सों के सम्मान में हर साल नर्स डे मनाया जाता है. आप भी इन संदेशों के जरिए उनका धन्यवाद कर सकते हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button