स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

टेस्ट ही नहीं हेल्थ के लिए भी वरदान से कम नहीं है लाल अंगूर, दिल से लेकर किडनी तक को रखता है ठीक

टेस्ट ही नहीं हेल्थ के लिए भी वरदान से कम नहीं है लाल अंगूर, दिल से लेकर किडनी तक को रखता है ठीकHealth Benefits Red Grapes: अंगूर को हेल्थ (Health) के लिए बहुत फायदेमंद फल माना जाता है. इस फल की खास बात यह है कि यह टेस्ट में भी बहुत अच्छा होता है और बच्चे लेकर बुजुर्ग तक इसे चाव से खाते हैं. अंगूर कई किस्में होती है और आम तौर पर उन्हें उनके रंग से पहचाना जाता है. यह लाल, काला और हरे रंग में मिलता है. लाल अंगूर (Red grapes) को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लाल अंगूर विटामिन ए और सी, एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन , कैल्शियम, कॉपर जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है. ये सभी हमारी बॉडी के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्व हैं. आइए जानते हैं लाल अंगूर से सेहत को होने वाले फायदे (Benefits of red grapes) …..क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घने और शाइनी बाल कैसे उग आए, जानना चाहते हैं राज तो ये है वह कमाललाल अंगूर से सेहत को होने वाले फायदे (Benefits of red grapes)बेहतर इम्यून सिस्टमनियमित रूप से लाल अंगूर खाने से इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बोंन्स के साथ साथ डाइजेस्टिव सिस्टम को भी ठीक से काम करने में मदद करते हैं.आंखों की सेहतलाल अंगूर को आंखों की सेहत को भी बेहतर रखने के लिए अच्छा माना जाता है. लाल अंगूर ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने, आंखों के सूजन को कम करने में करता है. लाल अंगूर के नियमित सेवन से मोतियाबिंद से बचाव होता है.बीपी पर कंट्रोललाल अंगूर खाने से बीपी को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक एसिड दिल को बीमारियों से बचाने का काम करते हैं इससे हृदय की सेहत भी बेहतर रहती है.किडनी पर अच्छा असरलाल अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण किडनी की समस्याओं से बचाने के काम आते हैं. एंटीऑक्सीडेंट खून को साफ़ करते हैं और किडनी की समस्याओं  के जोखिम को भी कम करने में मदद करते हैं.बेहतर डाइजेशनलाल अंगूर मौजूद पोटैशियम और फाइबर पाचन को बेहतर रखने में मदद करते हैं. पाचन से जुड़ी समस्या से जूझ रहे लोगों को अपनी डाइट में लाल अंगूर जरूर शामिल करना चाहिए.कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोललाल अंगूर से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने में  मदद मिलती है.  अपने डाइट में लाल अंगूर को शामिल करने से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है. यह याददाश्त और ब्रेन हेल्थ को बेहतर कर अल्जाइमर के खतरे को भी कम करता है.Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Red Grapes Benefits : लाल अंगूर को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन ए और सी, एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन , कैल्शियम, कॉपर जैसे मिनरल्स हमारी बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button