स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

दिल्ली में बढ़ गए अमूल दूध के दाम, टोंड, फुलक्रीम, काउ मिल्क की नई रेट लिस्ट देखिए

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दिल्ली में बढ़ गए अमूल दूध के दाम, टोंड, फुलक्रीम, काउ मिल्क की नई रेट लिस्ट देखिए‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है.दिल्ली में कितना महंगा हुआ अमूल दूध (Amul Milk Price In Delhi)अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में ग्राहकों को अब एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगा. आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये पड़ेगी. अमूल ताजा आधा लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिए गए हैं. जबकि एक लीटर के दाम 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गए हैं.अमूल गाय के दूध के दाम 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. अमूल स्लिम और ट्रिम 49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.जानें कितनी हुआ महंगा (Amul Milk Price Hike)दूधलीटरपहले के दामनए दामअमूल गोल्ड दूध500 मिली1 लीटर33663468अमूल गाय का दूध500 मिली1 लीटर285629 57अमूल ताजा500 मिली1 लीटर27542856अमूल स्लिम और ट्रिम500 मिली1 लीटर24482549अमूल गाय का दूध500 मिली1 लीटर35703773जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है. जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है….” अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता है. (भाषा इनपुट के साथ)Video : NDTV की तैयारी, 4 June को सबसे बड़े दंगल की सबसे बड़ी कवरेज

जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है….’’ अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button