स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

पिछले दस साल से ये पांच एक्ट्रेस बन चुकी हैं नेशनल क्रश, एक तो रही है सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

पिछले दस साल से ये पांच एक्ट्रेस बन चुकी हैं नेशनल क्रश, एक तो रही है सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइनTripti Dimri to Rashmika Mandanna Five National Crush of India: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खास बात है कि ये किसी को भी रातोंरात स्टार बना देता है तो वहीं उसे नीचे लाने में भी समय नहीं लगता है. इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो आते ही नेशनल क्रश बन गई थीं. वहीं कुछ ने ऐसी परफॉर्मेंस दी जिसने उनको रातों रात स्टार बना दिया. एक फिल्म या गाने से एक्ट्रेसेस नेशनल क्रश बन गई थीं. इस लिस्ट में दिशा पाटनी से लेकर रश्मिका मंदाना तक कई एक्ट्रेसेस के नाम हैं. आइए आपको इन पांच एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं.रश्मिका मंदानाफिल्म पुष्पा के बाद से रश्मिका मंदाना अपने करियर के पीक पर हैं. इस फिल्म में उन्होंने श्रीवल्ली का किरदार निभाकर सभी को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म के बाद से हर जगह रश्मिका की चर्चा हो रही थी.सामंथा रुथ प्रभुपुष्पा में एक आइटम सॉन्ग भी था. जिसने सामंथा को स्टार बना दिया. सामंथा ने अपने आइटम सॉन्ग में जो मूव्स दिखाए तो वो शानदार थे. इसके बाद से उन्हें कई फिल्मों में काम मिलने लगा था.National Crushesbyu/random157885 inBollyBlindsNGossipतृप्ति डिमरीरणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो तृप्ति डिमरी हैं. तृप्ति का फिल्म में थोड़ा सा रोल था लेकिन इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया अब इसके बाद से उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है.दिशा पाटनीदिशा पाटनी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एमएस धोनी में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. एमएस धोनी के बाद से दिशा नेशनल क्रश बन गई थीं. हर जगह उनकी सब तारीफ कर रहे थे.प्रिया प्रकाश वॉरियरविंक गर्ल के नाम से फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वॉरियर हर किसी की क्रश बन गई थीं. बस उनके एक विंक ने उन्हें स्टार बना दिया था. उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.

Tripti Dimri to Rashmika Mandanna Five National Crush of India: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खास बात है कि ये किसी को भी रातोंरात स्टार बना देता है तो वहीं उसे नीचे लाने में भी समय नहीं लगता है. इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो आते ही नेशनल क्रश बन गई थीं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button