स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

नागपुर में तेज रफ्तार कार चला रहे नाबालिग ने 5 लोगों को कुचला, 2 की हालत गंभीर

नागपुर में तेज रफ्तार कार चला रहे नाबालिग ने 5 लोगों को कुचला, 2 की हालत गंभीर नागपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नागपुर के नंदनवन इलाके में एक स्कोडा कार ने सड़क के किनारे खड़े 5 लोगों को टक्कर मार दी, जिनमे से दो लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 3 को प्राथमिक उपचार के बार घर जाने दिया गया है.नंदनवन पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक पोपट धायतोडे ने मीडिया को बताया कि गैरेज में काम करने वाला नाबालिग कार को पार्क करने की बजाय उसे सड़क पर दौड़ाने लगा. इस दौरान ब्रेक की बजाय उसका पैर एक्सीलेटर पर पड गया और कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़ी ठेला गाड़ी से टकरा गई.पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके रक्त के नमूने को जांच के लिए भेज दिया है और गैरेज मालिक और स्कोडा कार मालिक से भी पूछताछ कर रही है.इंजीनियरों की सड़क हादसे में हुई थी मौतइससे पहले दोस्तों संग पार्टी करने गए पुणे के एक रईसजादे ने दो परिवार की खुशियों को पूरी तरह से उजाड़ दिया था. उसने अपनी महंगी लग्जरी कार से बाइक से जा रहे दो आईटी इंजीनियरों की जांन ले ली. अश्वनी और अनीश नाम के दोनों इंजीनियर बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान पोर्शे मे उनको रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों हवा में उछलकर जमीन पर जा गिरे और उनकी मौत हो गई. ये भी पढ़ें:- पुणे पोर्शे मामले में किशोर न्याय बोर्ड में भी हुआ ‘खेल’, मामले की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट में खुलासा

नंदनवन पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक पोपट धायतोडे ने मीडिया को बताया कि गैरेज में काम करने वाला नाबालिग कार को पार्क करने की बजाय उसे सड़क पर दौड़ाने लगा. इस दौरान ब्रेक की बजाय उसका पैर एक्सीलेटर पर पड गया और कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़ी ठेला गाड़ी से टकरा गई.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button