स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

आलिया भट्ट ने पहली बार रणबीर कपूर के साथ राहा कपूर की शेयर की वो फोटो, जिसे कैप्शन की नहीं है जरुरत

आलिया भट्ट ने पहली बार रणबीर कपूर के साथ राहा कपूर की शेयर की वो फोटो, जिसे कैप्शन की नहीं है जरुरतआलिया भट्ट ने फादर्स डे पर अपने नाना और पापा के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके साथ स्पेशल कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा. लेकिन फैंस को तो रणबीर कपूर और राहा के फादर्स डे पोस्ट का इंतजार था. लेकिन देर से ही सही फैंस को आलिया भट्ट ने तोहफा दे दिया है. वहीं पहली बार फैंस के साथ रणबीर कपूर और राहा कपूर की फोटो शेयर एक्ट्रेस ने की है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और खूब प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. किसी कैप्शन की जरुरत नहीं के साथ आलिया भट्ट ने पीले दिल और फूल की इमोजी शेयर करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें रणबीर को ग्रीन स्वेटशर्ट और ट्राउजर में सिर पर टोपी लगाए राहा का हाथ थामे देखा जा सकता है, जो कि पीली फ्रॉक में नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. View this post on InstagramA post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, आलिया का फेवरेट व्यू. दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद क्यूट. तीसरे यूजर ने लिखा, रणबीर अपने कोकोनट ट्री के साथ है. वहीं चौथे यूजर ने लिखा डैडी की गर्ल. पांचवे यूजर ने लिखा, टू क्यूट एक ही फ्रेम में और अगर आप भी होती तो बात ही कुछ और होती. गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर बनने के बाद आलिया भट्ट ने रविवार को घोषणा की कि वह बच्चों की एक चित्र पुस्तक ‘द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम’ के साथ लेखिका बन गई हैं. 

आलिया भट्ट ने फादर्स डे पर अपने नाना और पापा के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके साथ स्पेशल कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button