Quick Feed

भोले बाबा के साथ बैठने वाली महिला कौन है? मई में इनके सत्संग से गायब बुजुर्ग के परिजनों का बड़ा दावा

भोले बाबा के साथ बैठने वाली महिला कौन है? मई में इनके सत्संग से गायब बुजुर्ग के परिजनों का बड़ा दावाHathras Case : हाथरस कांड के आरोपी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग को लेकर तमाम चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. भोले बाबा से  प्रताड़ित लोग अब खुलकर बोल रहे हैं. डेढ़ महीने पहले ही मैनपुरी में हुए सत्संग से एक बुजुर्ग महावीर सिंह गायब हो गए. उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी. महावीर के बेटे की शिकायत पर थाना दन्नाहार में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हो गया लेकिन अब तक महावीर सिंह का पता नहीं लग पाया है.सेवादारों ने की मारपीटमहावीर के परिवार वालों ने बताया कि सत्संग में मौजूद सेवादारों से महावीर के खोने की सूचना दी तो भोले बाबा के सेवादारों ने उनके साथ मारपीट की और अभद्रता करके वहां से भगा दिया. महावीर के भतीजे बृजेश ने बाबा पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि बाबा अपने सत्संग में जिस महिला के साथ दिखाई पड़ते हैं, वह उनकी पत्नी नहीं उनकी माई( मामी )है, जिसे वो रखता है.ब्रजेश ने लगाए गंभीर आरोपबृजेश कुमार ने बताया कि भोले बाबा के सत्संग से चाचा गायब हो गए थे. भोले बाबा मिलने तक नहीं दिया गया. ये ढोंगी, पाखंडी है. ये अपनी मामी (माई) को रखता है. अपने पैतृक घर पर भी सालों से नहीं गया है. मेरे चाचा 8 साल से इससे जुड़े हुए थे. मगर इसने कोई मदद नहीं की.महावीर के छोटे बेटे ने बताया कि पिताजी सत्संग से गायब हो गए थे. हमलोग इसके बाद भी सत्संग में 10 दिन तक जाते रहे जाते रहे. मदद मांगते रहे. सेवादल के लोगों ने हमारी मदद के लिखी पर्ची फाड़ दी. अब हमें भोले बाबा पर विश्वास नहीं. महावीर के बड़े बेटे राजेश कुमार ने बताया कि 21 मई 2024 को भोले बाबा के सत्संग से मेरे पिता गायब हो गए थे. 2 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. भोले बाबा के लोगों ने तो सत्संग में एनाउंसमेंट तक नहीं किया था. पर्चा फाड़कर फेंक दिया. उसके घर का एक आदमी मर जाता तो दर्द समझता. पिता के लिए थाने से लेकर आसपास के इलाकों में पर्चे बंटवाए मगर नहीं मिले.

Bhole Baba News : सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. अब उन्हीं के सत्संग से मई में गायब हुए परिजनों ने उन पर बड़े आरोप लगाए हैं…
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button