छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग
Big Accident:- दर्दनाक सड़क दुर्घटना , एक युवक की मौके पर हुई मौत
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
बोल छत्तीसगढ़, बालोद। Accident शिवरात्रि में मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति लेने जा रहे लोगों की कार की पेड़ से टकरा (Accident) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। जहां एक शख्स की मौके पर ही मौत गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Accident में एक युवक की मौत
जिसमे से एक गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। Big Accident बता दें कि, मूर्ति स्थापना करने मूर्ति लाने दल्ली राजहरा से ग्राम किल्लेकोड़ा जाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में सोनू उर्फ (हितेंद्र) की मौके पर मौत हो गई। वहीँ घायल युवकों का नाम देवेंद्र और विक्रम बताया जा रहा
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/big-accident-painful-road-accident-in-nawa-raipur-one-died-on-the-spot/