स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Rupauli Bypoll Result 2024 LIVE : जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे राउंड के बाद 5 हजार से ज्यादा मतों से हैं आगे

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Rupauli Bypoll Result 2024 LIVE : जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे राउंड के बाद 5 हजार से ज्यादा मतों से हैं आगेबिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. तीसरे राउंड तक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं. बड़ी बात यह है कि तीसरे राउंड तक बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं. निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर कलाधर मंडल का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवा बीमा भारती से माना जा रहा है. बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. विधानसभा चुनाव 2020 में रुपौली में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के तहत आती है. रुपौली उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट काउंटिंग सेंटर से हमारे संवाददाता पंकज भारतीय दे रहे हैं. जानिए कौन चल रहा है आगे पीछे.  उपचुनाव के रूझान/नतीजे LIVEउम्मीदवारपार्टी रुझानबीमा भारती राष्ट्रीय जनता दलपीछे कलाधार मंडलजतना दल यूनाइटेडआगेशंकर सिंहलोकजन शक्ति पार्टीपीछेरुपौली में राउंडवार कौन आगे और कौन पीछे LIVEजनता दल (यूनाइटेड),  कलाधर प्रसाद मंडल- 12132 (+ 5559)स्वतंत्र, शंकर सिंह- 6573 (-5559)राष्ट्रीय जनता दल, बीमा भारती- 6365 (-5767)रुपौली उपचुनाव: तीसरा राउंडजेडीयू के कलाधर प्रसाद मण्डल निर्दलीय शंकर सिंह से 4353 वोटों से आगे. तीसरे स्थान पर राजद की बीमा भारतीकलाधर मण्डल-17303शंकर सिंह- 12950बीमा भारती- 7856 क्यों हुआ उपचुनाव आपको बता दें कि रुपौली में उपचुनाव इसलिए कराए गए हैं क्योंकि कुछ महीने पहले यहां की तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गई थी. इस वजह ही इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे.  हम आपको आज इस सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर पल की जानकारी देने जा रहे हैं. Video : Maharashtra MLC Poll Results: महायुति ने जीता चुनावी रण का सेमीफ़ाइनल, NDA के सभी 9 Candidates जीते

Rupauli Bypoll Result 2024 LIVE : इस सीट पर त्रिकोणीय है मुकाबला, राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट से बीमा भारती को, जनता दल यूनाइटेड ने कलाधार मंडल जबकि लोजपा ने शंकर सिंह को मैदान में उतारा था.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button