स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

43 साल पहले आई इस फिल्म में जया और रेखा को साथ लाए थे यश चोपड़ा, सीन से पहले दी थी हिदायत- कोई गड़बड़ मत करना

43 साल पहले आई इस फिल्म में जया और रेखा को साथ लाए थे यश चोपड़ा, सीन से पहले दी थी हिदायत- कोई गड़बड़ मत करनाबॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों की बात होगी तो उसमें सिलसिला मूवी का नाम जरूर आएगा. अपने दौर में ये फिल्म भले ही हिट न रही हो लेकिन लॉन्ग रन में ये फिल्म सदाबहार मानी जाती है. जिसका आज भी कोई मुकाबला नहीं है. ये इकलौती फिल्म है जिसमें रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन एक साथ दिखाई दिए. फिल्म को रेखा और अमिताभ के लव अफेयर के करीब भी माना गया. इस फिल्म में जया बच्चन और रेखा को एक साथ कास्ट करना आसान नहीं था. फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने इसके लिए जम कर पापड़ बेले. तब कहीं जाकर वो ऐसा आइकोनिक सीन गढ़ पाए जिसमें रेखा और जया साथ में नजर आती हैं.फिल्म का आइकॉनिक सीनसिलसिला मूवी में सिर्फ एक ऐसा सीन है जिसमें जया बच्चन और रेखा दोनों एक साथ नजर आती हैं. दोनों एक दूसरे से मुंह फेर कर खड़ी हुई हैं और अपने अपने लव इंटरेस्ट की बाद कर रही हैं. इस सीन को शेयर किया है ऑल अबाउट पॉप कल्चर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. जिसमें जया भादुड़ी रेखा को कंविंस करने की कोशिश कर रही हैं कि अमित उनके पति हैं. जबकि रेखा ये जाहिर करने की कोशिश करती हैं कि वो अमित से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें नहीं छोड़ सकतीं. आखिर में रेखा कहती हैं कि आप अपने विश्वास के साथ रहिए और मुझे मेरे प्यार के साथ रहने दीजिए.View this post on InstagramA post shared by @allboutpopcultureकोई गड़बड़ मत करना यार…इस फिल्म में यश चोपड़ा ने पहले परवीन बाबी और स्मिता पाटिल को साइन किया था. लेकिन अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा दोनों इस कास्टिंग से कंविंस नहीं थे. तब अमिताभ बच्चन से ही डिसकस करके यश चोपड़ा ने रेखा और जया बच्चन को अप्रोच किया था. रेखा तो फिल्म के लिए मान गईं थीं. लेकिन जया बच्चन को मनाना टफ लग रहा था. हालांकि फिल्म की एंडिंग अपने फेवर में सुनकर जया बच्चन ने भी हां कर दी थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा को ये डर लगा रहता था कि दोनों के बीच की खटास शूटिंग पर असर न डाल दे. खबरों की मानें तो इस आइकॉनिक सीन को शूट करने से पहले यश चोपड़ा ने दोनों से कहा था, कोई गड़बड़ मत करना यार.

सिलसिला मूवी में सिर्फ एक ऐसा सीन है जिसमें जया बच्चन और रेखा दोनों एक साथ नजर आती हैं. दोनों एक दूसरे से मुंह फेर कर खड़ी हुई हैं और अपने अपने लव इंटरेस्ट की बाद कर रही हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button