स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

VIDEO: मामूली कहासुनी पर पत्‍नी के सामने मारी गोली, अमेरिका में भारतीय मूल के व्‍यक्ति की हत्‍या

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

VIDEO: मामूली कहासुनी पर पत्‍नी के सामने मारी गोली, अमेरिका में भारतीय मूल के व्‍यक्ति की हत्‍यासड़क पर बीच राह कार में सवार दो लोगों की मामूली बहस हुई, और गोली चल गई, जिसमें एक शख्‍स की मौत हो गई. ये घटना अमेरिका के इंडियाना की है. अमेरिका के इंडियाना राज्य में मंगलवार को एक संदिग्ध रोड रेज की घटना में एक 29 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि नवविवाहित गेविन दासौर अपनी मैक्सिकन पत्नी के साथ घर जा रहे थे, तभी इंडी शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक चौराहे पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने उन्‍हें गोली मार दी. दासौर आगरा के रहने वाले थे, उनकी शादी 29 जून को हुई थी. शादी को अभी सिर्फ दो हफ्ते से भी कम समय हुआ था.हत्‍या का वीडिया सोशल मीडिरूा पर वायरलभारतीय मूल के शख्‍स की हत्‍या की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दासौर को चौराहे पर अपनी कार से बाहर निकलते और पिकअप ट्रक के ड्राइवर पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है. फिर वह अपने हाथ में बंदूक से ट्रक के दरवाजे पर मुक्का मारता है. जवाब में पिकअप ट्रक का ड्राइवर उसे गोली मार देता है. दासौर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. USA ?? – An Indianapolis road rage incident has claimed the life of 29-year-old Gavin Dasaur. He approached another car and can be heard screaming “You want to play with me?” as he banged his gun against the door of the pickup truck of the man he was arguing with. Dasaur was… pic.twitter.com/GzT8z7ZKbX— The Many Faces of Death (@ManyFaces_Death) July 18, 2024पुलिस ने आरोपी को छोड़ा…!दासौर की विधवा विवियाना ज़मोरा ने पुलिस को बताया, “जब उसका खून बह रहा था, तो मैंने उसे पकड़ लिया और मैं एम्बुलेंस का इंतज़ार कर रही थी.” पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपी ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की होगी. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “आगे की जांच के बाद और मैरियन काउंटी अभियोजक के कार्यालय से परामर्श के बाद, उस व्यक्ति को रिहा कर दिया गया.”ये भी पढ़ें :-

नवविवाहित गेविन दासौर अपनी मैक्सिकन पत्नी के साथ घर जा रहे थे, तभी इंडी शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक चौराहे पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने उन्‍हें गोली मार दी. दासौर आगरा के रहने वाले थे, उनकी शादी 29 जून को हुई थी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button