maoist encounter sukma : पुलिस-नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, तीन जवान शहीद
Table of Contents
सुकमा। maoist encounter sukma सुकमा जिले में माओवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल है। मौके पर मुठभेड़ जा रही है।
बताया जा रहा है कि maoist encounter sukma सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों व नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें तीन जवान की शहादत हुई है। वहीं दो जवान घायल हैं। इसकी पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है।
maoist encounter sukma जवान निकले थे ऑपरेशन पर
यह घटना शनिवार सुबह करीब 8.30 की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि दंतेवाड़ा और सुकमा maoist encounter sukma से डीआरजी के जवान ऑपरेशन पर निकले थे। तभी घाट लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कुंदेड़ के पास नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है।
शहीद जवान का नाम एएसआई रामूराम नाग, असिस्टेंट कॉन्स्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा है। पुलिस की अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई है। इलाके में सर्च अभियान जारी है। शहीद जवानों के शव फोर्स ने बरामद कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/ujjain-accident-car-driver-ran-over-four-year-old-child-in-city-watch-video/
इसे देखें क्लिक करें
2 Comments