लड़की हूं लड़ सकती हूं, फूलों को रौंद सकती हूं-Priyanka Gandhi, फूलों के अपमान से विवाद
Table of Contents
रायपुर। Priyanka Gandhi नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वां महाधिवेशन में शनिवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। सादगी की मिसाल देने वाली कांग्रेस नेत्री की स्वागत के लिए सड़कों पर गुलाब फूल बिछाये गए थे। जब प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची तो उनकी गाड़ी फूलों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान उनके पीएसओ ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को भी धक्का दे दिया। इससे वे जमीन पर गिर गए। भीड़ महापौर को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इसे देख लोगों ने भी कहा ऐसा स्वागत क्यों, आखिर ऐसा दिखावा क्यों।
Priyanka Gandhi की स्वागत पर लोगों ने पूछा सवाल
प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi की स्वागत को देखकर लोगों को वो बात याद आ गई, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीती थी तो भूपेश बघेल ने कहा था फिजूल खर्चों पर पाबंदी लगाई जाएगी। लेकिन आज सड़कों पर बिछी फूलों से सीएम की बात झूठ साबित हुई है। सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी निष्ठुर : राजेश मूणत
इधर, भाजपा नेता राजेश मूणत ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जी! कितनी निष्ठुर हैं आप! आपके स्वागत में @AijazDhebar जी ने सड़कों में फूल बिछा दिए, आपने उनकी तरफ देखा भी नहीं? बल्कि रायपुर शहर के प्रथम नागरिक का अपमान कर दिया, आप गाड़ी से फूलों को कुचलते हुए निकल गईं! महापौर को धक्का भी पड़ा!बेहद दुखद दुखद।
फॉलो करें क्लिक करें
यह भी पढ़ें : https://bolchhattisgarh.in/bjp-congress-arun-saws-counterattack-on-kharges/