CWC: कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन पर विपक्ष तेज, BJP नेताओं ने किए आक्रामक ट्वीट्स
बोल छत्तीसगढ़, रायपुर। राजधानी रायपुर में CWC अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 85 वां अधिवेशन 24 फरवरी से शुरु हुआ है। अधिवेशन के सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। 24 फरवरी स्वागत से लेकर आज अंतिम दिन तक BJP ने कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया है।
कांग्रेस CWC का सेशन
फॉलो करें क्लिक करें
कांग्रेस पार्टी ने देश के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, रणनीतियों, आर्थिक मामलों सहित अन्य कई मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किये हैं।
CWC में प्रियंका वाड्रा का स्वागत, महापौर एजाज को PSO का धक्का
बैठक में प्रियंका वाड्रा का स्वागत काफी चर्चा में रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर ने प्रियंका के स्वागत के लिए लगभग 2 किलोमीटर सड़क को गुलाब के पंखुड़ियों से ढक दिया। इसके बाद भी उनके PSO ने उन्हें जोड़दार धक्का मार दिया।
धक्का मारने के दौरान महापौर एजाज काफी गुस्से में आ गए थे। उन्होंने pso के ऊपर चिल्ला कर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की लेकिन क्या ही करें। अतिथि का सेनापति ताकतवर होता है।
वही स्वागत के दौरान धक्का देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। bjp कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों ने भी वीडियो का खूब मजा लिया।
CWC बैठक में शहीदों को श्रद्धांजलि नही
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हुए। जिन्हें अधिवेशन में श्रद्धांजलि नही दी गयी। ऐसा आरोप BJP नेताओं के द्वारा लगाया जा रहा है।
राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री बघेल को ट्वीट करते हुए लिखा है।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ में 3 दिनों तक मेहमाननवाज़ी का लाभ लेने वाले @RahulGandhi @priyankagandhi @kharge जी मुंह से छत्तीसगढ़ की जनता की पीड़ा,बढ़ती नक्सल समस्या, जवानों की शहादत पर एक शब्द नहीं निकला
#लुटेरों_का_अधिवेशन सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने के लिए था! @bhupeshbaghel
छत्तीसगढ़ (दुर्घटना ग्रस्त) में #कांग्रेस के #महाधिवेशन के लिये “छत्तीसगढ़ शासन” ने भी व्यापक तैयारी की है…जबरदस्ती लोगों को लाने के लिए गांव से लेकर सेक्टर के प्रभारी बनाये गये…
श्री @bhupeshbaghel जी और उनके नेताओं को जबरदस्ती लोकप्रिय बताया जा रहा है।
#लुटेरों_का_अधिवेशन
प्रियंका गांधी के लिए गुलाब की सड़क
प्रदेश की माता – बहनों पर अत्याचार
ए लड़की राजनीति मत कर बोलने वाले @bhupeshbaghel को क्या माफ करोगे?
#राहुल_गांधी_जवाब_दो
प्रियंका गांधी जी!कितनी निष्ठुर हैं आप! आपके स्वागत में @AijazDhebar जी ने सड़कों में फूल बिछा दिए, आपने उनकी तरफ देखा भी नहीं?बल्कि रायपुर शहर के प्रथम नागरिक का अपमान कर दिया,आप गाड़ी से फूलों को कुचलते हुए निकल गईं! महापौर को धक्का भी पड़ा!बेहद दुखद दुखद@priyankagandhi
छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस शोषित) में कांग्रेस #महाअधिवेशन हो रहा है, उसमें श्री #भूपेश_बघेल (मुख्यमंत्री) ने सारी महफिल लूट ली…श्री टी. एस. सिंह देव और बाकी मान. मंत्रीगण मंच के पीछे #चौकीदारी करते रह गये… श्री टी. एस. सिंह देव जी का राजनैतिक अध्याय अब कांग्रेस में समाप्त।
आज @RahulGandhi या दाऊ @bhupeshbaghel से कहने को कुछ नहीं बचा है।
जब छत्तीसगढ़ की खराब सड़कें आए दिन लहूलुहान हो रही हैं।
जवानों के रक्त से छत्तीसगढ़ महतारी का अंचल लाल हो रहा है।
तब एक मुखिया अपने आकाओं की सलामी के लिए पुष्प मार्ग सजा रहा है, इससे अधिक निर्लज्जता क्या होगी?
चिड़ियाघर “नंदन वन” में चलने वाली गाड़ी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में चल रही है।
समझ रहे है न !😊
यह महज संयोग नही प्रयोग है।
प्रियंका वाड्रा के व्यक्ति पूजा के लिये छत्तीसगढ़ियों की मेहनत की कमाई के करोड़ों रुपये के गुलाब सड़क पर बिछाने के बजाय अच्छा होता इन्ही पैसों से प्रदेश की खस्ताहाल सड़कें बनवा देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
@PMOIndia @narendramodi @OmMathur_bjp @JPNadda @AmitShah @NitinNabin
करोड़ों के गुलाब की पंखुड़ियां शहजादी के लिए बिछाने के बजाय,उसी पैसे से कम से कम 100 लोगों का प्रधानमंत्री आवास बनवा देते…
@BJP4India @BJP4CGState @PMOIndia @narendramodi @AmitShah @JPNadda @shivprakashbjp @blsanthosh @OmMathur_bjp @NitinNabin @ajayjamwalbjp @amitmalviya
छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता देख रही है @bhupeshbaghel जी की सरकार किस रंग में रंगी है!
गुलामी का लाल रंग! शहादत का लाल रंग!
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/rajya-sabha-mp-rajiv-shukla-released-the-poster-of-ibpl-and-sports/