स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर संभागछत्तीसगढ़बस्तर संभागभारतराजनीति

Kolenge पहुँचे सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, स्कूली छात्रों से लगवाएं पार्टी गत नारे

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़, Kolenge। बस्तर सांसद दीपक बैज व जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 20 फरवरी को वनांचल क्षेत्र ग्राम कोलेंग पहुँचे। जहां उन्होंने 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 162 लाख रुपए की लागत से निर्मित 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण किये

Kolenge में मैं तेरी तारीफ करूँ तू मेरी तारीफ कर

सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा की बस्तर लोकसभा क्षेत्र के इतिहास से यह पहला अवसर है जब कोइ सांसद कोलेंग जैसे वनांचल में पहुंच रहा है उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा की पूर्व के विधायक जहां एक बार भी आपके पंचायत में नहीं आए थे।

फॉलो करें क्लिक करें

Kolenge
ग्राम kolenge में स्वागत करते ग्रामवासी

यह विधायक 8-10 बार यहां आ चुके हैं तथा हर बार कुछ ना कुछ सौगात दे रहे हैं पहले यह पंचायत बहुत बड़ा था। जिससे विकास की योजनाएं नहीं बन पाती थी पर अब चार पंचायत बन जाने से विकास की योजनाएं बनाने में आसानी हो रही हैं तथा सभी पंचायतों को आधारभूत संरचना के लिए प्रर्याप्त राशि भी मिल रही है

स्कूली बच्चों से लगवाए पार्टी गत नारे, वीडियो वायरल

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की कोलेंग क्षेत्र मेरे घर जैसा है इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी पूर्व में यहां पहुंचना बहुत ही दूभर था पर हमारी सरकार बनने के बाद अब चमचमाती सड़क बन गई है जिससे यह क्षेत्र भी मुख्यालय से जुड़ गया है। आज कोलेंग क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया बिजली एवं सभी आधारभूत संरचना पहुंच गई है यहां के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी ना हो इसलिए 162 लाख रुपए की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया गया है अभी कोलेंग में 10 वीं तक पढ़ाई हो रही है आगामी वर्षों में इसे 12वीं कक्षा तक किया जाएगा।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत का ट्वीट

इसके बाद सांसद दीपक बैज और विधायक रेखचन्द जैन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों के मध्य जा बैठे राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम नेताओं का नाम ले ले कर जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है।

इसे ही पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/cg-assembly-the-ruckus-of-the-opposition-during/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button