स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

सपा नेता ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाया, प्रयागराज का VIDEO हो रहा वायरल

सपा नेता ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाया, प्रयागराज का VIDEO हो रहा वायरलयोगी सरकार ने प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. लखनऊ के अकबरनगर से अवैध कब्जा हटाने की तस्वीरें अभी तक लोगों के जहन में ताजा ही है. खैर, आज बात हो रही है प्रयागराज की, जहां के पार्क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को उल्टे पांव वापस दौड़ना पड़ गया. नहीं समझे ना… दरअसल हुआ ये कि फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और सपा नेता  अमरनाथ सिंह मौर्य  ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को ही दौड़ा लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अमरनाथ की दबंगई का ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. उन पर नगर निगम की टीम के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है.बता दें कि पूरा मामला एक पार्क पर अवैध कब्जे के विवाद से जुड़ा हुआ है. धूमनगंज के प्रीतम नगर में नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क को साफ करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी, कि तभी वहां सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य भी पहुंच गए. उन्होंने नगर निगम की टीम से बहस शुरू कर दी और इस दौरान बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने बंदूक लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा लिया. इस पार्क में सितंबर के पहले हफ्ते में गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है. इससे पहले नगर निगम की टीम यहां जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने पहुंची थी. तभी सपा नेता से झड़प हो गई और वीडियो में दिख रहा है कि अमरनाथ मौर्य ने निगम अफसरों को राइफल से खदेड़ने की कोशिश की. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.बात तो तब बढ़ गई जब सपा नेता हनक दिखा थे और पार्क से अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली और वो भी इस बवाल के बीच पहुंचे लेकिन गनीमत ये रही कि विवाद आपसी मार-पिटाई तक नहीं पहुंचा. प्रशासनिक कर्मचारियों ने मामले को संभाल लिया.

धूमनगंज के प्रीतम नगर में नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क को साफ करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी, कि तभी वहां सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य भी पहुंच गए. उन्होंने नगर निगम की टीम से बहस शुरू कर दी और इस दौरान बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने बंदूक लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा लिया.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button