Russia-Ukraine War : नारायणपुर के ग्राम बाटुम में नक्सलियों ने फेंका पर्चा
बोल छत्तीसगढ़,नारायणपुर। Russia-Ukraine War नारायणपुर जिले में लगातार नक्सली गतिविधि लगातार बढ़ते जा रही है, जिले के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों के बैनर-पोस्टर,मार्ग अवरुद्ध जैसी घटनाएं बीते कुछ दिनों से बढ़ गई है। आज रविवार को नक्सलियों ने ओरछा मुख्य मार्ग के ग्राम बटुम में बिजली पोल डालकर नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया है।
जिसके कारण आज सुबह से आवाजाही प्रभावित हो गया। ग्राम बटुम पारा के पास बिजली पोल और बैनर पोस्टर डाल कर मार्ग अवरूद्ध किया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके में पहुंच कर मार्ग का अवरोध हटाया गया। डाले गए बिजली पोल को हटा कर मार्ग खोलने की कवायद जिला पुलिस के द्वारा की गई।
फॉलो करें क्लिक करें
जिला पुलिस का लगातार अभियान
बता दें पिछले दिनों पहले भी इसी स्थान पर बैनर पोस्टर लगाने की सूचना पर सर्चिंग करने गई पुलिस टीम को नक्सलियों द्वारा निशाना बनाया गया था। इस दौरान हुई आईईडी बलास्ट में एक जवान संजय लकड़ा शहीद हो गए थे। नक्सलियों द्वारा लगाए बैनर पोस्टर के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सुबह से आवाजाही पूर्णतः बाधित है,मौके पर जिला पुलिस और आईटीबीपी के साथ बम निरोधक दस्ता बीडीएस की टीम रवाना हो गई है। सुरक्षा पैमाने की जांच जारी है।
Russia-Ukraine War को लेकर लोगों से अपील
आसपास क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर और पर्चे फेंककर रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) विरोधी रैलियां,सभा आयोजित करने की अपील की, यूक्रेन पर रूस के द्वारा हमला किए जाने का विरोध किया है , वही देश की जनता का लाखो करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए गौतम अदानी को गिरफ्तार कर जेल में भेजने को मांग पोस्टर बैनर में की गई है। Russia-Ukraine War
बाटूम पारा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर की दूर और ओरछा मुख्यालय से 2 किलोमीटर पूर्व ओरछा थाना क्षेत्र का इलाका है। यह क्षेत्र पूरी तरह से जंगल से घिरा हुआ है,नक्सली जंगल और संवेदनसील क्षेत्र होने के कारण फायदा उठाकर उक्त इलाके में नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इलाके में पुलिस सतर्कता बरतते हुए सर्चिंग कर रही है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/sant-ravidas-inspiration-for-social-harmony/
One Comment