स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

हजयात्रा में छूट व सुविधा से Pasmanda Muslim samaj में खुशी, पोस्टकार्ड लिखकर पीएम मोदी का जताया आभार

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायपुर। Pasmanda Muslim samaj प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हजयात्रा पर जानेवाले मुस्लिम समाज के भाइयों एवं बहनों को बड़ी रियायतें दी है। जैसे हजयात्रा जानेवालों क़ो 50 हजार रुपए की रियायत, सुविधाओं में विस्तार, हजयात्रा पर जानेवालों के कोटे में बढ़ोतरी, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं क़ो अकेले हजयात्रा में जाने की अनुमति दिए हैं।

Pasmanda Muslim samaj मोमिनपारा पर कार्यक्रम

Pasmanda Muslim samaj मोदी सरकार की इन अनेक सुविधाओं से मुस्लिम समाज में ख़ुशी की लहर है। जिससे उत्साहित पसमांदा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा डॉ सलीम राज, रिज़वान पटवा, युनूस कुरैशी के नेतृत्व में रायपुर के मोमिनपारा हुसैनी चौक पर कार्यक्रम आयोजित की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर इस सराहनीय पहल के लिए आभार जताया है।

फॉलो कारों क्लिक करो

Pasmanda Muslim samaj
Pasmanda Muslim samaj

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफ्फुल विश्वकर्मा, राजेश पाण्डेय, गणेश पदुमवार, गुलाम मुस्तफ़ा, मजाहिर हुसैन, मुख़्तार हुसैन, शामिमूल हसन, मुबासीर हुसैन, मोहम्मद हुसैन, गौहर अली, जौहर अली हैदरी, कविश हैदरी, जुल्फाकर हुसैन, मुराद अब्बास, सलमान हैदर, मोहम्मद वकार, हसन अली, सिराजुल हुसैन, हसन अस्करी, अम्बर हुसैन, मोहम्मद नवाजिर समेत बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/

देखिए वीडियो-

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button