प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Exclusive
Trending

हनुमान मंदिर तात्यापारा के तत्वाधान में सर्व महाराष्ट्रीय समाज ने नववर्ष का किया स्वागत, निकाली प्रभात फेरी

रायपुर । तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर के तत्वाधान में राजधानी रायपुर के सर्व महाराष्ट्रीय समाज ने नववर्ष, गुड़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्र का स्वागत करते हुए प्रभात फेरी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कई वर्षों से चलता आ रहा है, इसमें सभी महाराष्ट्रीय समाज के लोग एकसाथ आकर एक सामाजिक एकता और समरसता का परिचय देते हुए हिन्दू नववर्ष मानते है। द्वारा

नववर्ष के “प्रभात फेरी “में क्या होता है विशेष?

प्रभात फेरी का कार्यक्रम सुबह 07.00 बजे हनुमान मंदिर तात्यापारा से चालू होता है। इसके शुरुआत में किसी एक सामाजिक व्यक्ति को छत्रपति शिवाजी महाराज बनाते है और उन्हीं के नेतृत्व में यह प्रभात फेरी निकाली जाती है। इस बार तात्यापारा के VK Enterprises के संचालक वैशाख कुसरे बने छत्रपति शिवाजी महाराज।

नववर्ष के प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहें छत्रपति शिवाजी महाराज (वैशाख कुसरे)

शिवाजी महाराज के नेतृत्व के साथ ही इस प्रभात फेरी में श्री राम और उनके दरबार का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है जिसमें छोटे बच्चे श्रीरामचंद्र, सीता माता और स्वयं हनुमान जी बनते है।

श्री राम की वानर सेना (इमेज सोर्स हनुमान मंदिर समिति)

इस वर्ष राम दरबार के साथ ही साथ वानर सेना ने भी खूब धूमधाम से प्रभात फेरी में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र इस वर्ष ढोल-ताशा पथक और महिलाओं का लेजिम ग्रुप रहा, यह ग्रुप महाराष्ट्र मंडल और अन्य मराठी समाज के बंधु-भगिनियों ने मिलकर बनाया है।

Shri HM
ढोल-ताशा पथक

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध वादकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह ढोल-ताशा ग्रुप तैयार किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के मराठी अंकताल, वादन रचनाएं और वादन तकनीके शामिल है।

शारदा चौक में लेज़िम खेलती हुए मराठी महिलाएं

मराठी समाज और महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न महिला केंद्रों की महिलाएं ने मिलकर लेज़िम खेलने वाली महिलाएं को तैयार किया और सभी ने फेरी में सामूहिक प्रदर्शन किया।

हनुमान मंदिर तात्यापारा के फसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

प्रभात फेरी का रूट

प्रभात फेरी तात्यापारा स्थित श्री हनुमान मंदिर से चालू हुई जो तात्यापारा चौक होते हुए शारदा चौक, फूल चौक होते हुए वापस मुड़कर सुखसागर होटल के सामने वाले रोड़ से होकर वापस तात्यापारा चौक पहुंची, वहां से आजाद चौक से यू टर्न लेकर श्री हनुमान मंदिर में वापस आकर संपन्न प्रभात फेरी संपन्न हुई।

सर्व महाराष्ट्रीय समाज का परिचय

क्र.समाज का नाम
1.मराठा समाज
2.कुण्बी समाज
3.मराठी तेली समाज
4.मराठी स्वर्णकार समाज
उपरोक्त सभी समाज मान्यता प्राप्त संगठित संस्थाएं भी चलाते हैं

इन सभी समाज के साथ ही अन्य मराठी समाज जो असंगठित है उन्होंने भी पूर्ण सहयोग देते हुए प्रभात फेरी के कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

आयोजन समिति का परिचय

इस प्रभात फेरी के आयोजन को श्री हनुमान मंदिर, तात्यापारा रायपुर द्वारा आयोजित किया जाता है। समिति के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य यह है की हिन्दू समाज एकत्रित होकर अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागृत हो। चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं देना भी इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश होता है। समिति में अध्यक्ष चंद्रकांत मोहदीवाले, उपाध्यक्ष दीपक किरवईवाले, सचिव संदीप राजिमवाले, सह सचिव अनिल गनोदवाले, कोषाध्यक्ष सुधीर मिश्रा, उत्सव प्रमुख राजेंद्र शेष, महिला प्रमुख सुरेखा हिशिकर, कार्यकारिणी सदस्य मिलिन्द शेष, एवं अन्य ने पदभार संभाला हुआ है।

नववर्ष कि जानकारी

हर साल मार्च या अप्रैल के महीने में हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास आता है। इसी महीने के प्रथम दिन को देशभर में हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है, जिसे गुड़ी पाड़वा, उगादी के नाम से भी जाना जाता है। चैत्र का मास, फाल्गुन अमावस्या के अगले दिन शुरू होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रथम तिथि को प्रतिपदा कहा जाता है और यह वर्ष कि पहली तिथि होती है, इसलिए इसे “वर्ष प्रतिपदा उत्सव” के नाम से जाना जाता हैं।

सरस्वती शिक्षा संस्थान एवं MMD स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में डॉ मंजिरी बक्षी ने किशोरवयीन छात्राओं COUNSELLING सेशन

यह भी पढ़ें: https://bolchhattisgarh.in/amit-shah-bastar-bjp-state-president-arun-sao-m/

bolchhattisgarh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button