wife murder : प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति ने उतारा मौत के घाट
रायपुर। wife murder जिले के तिल्दा-नेवरा में महिला की हत्या हो गई। आरोपी कोई और नहीं उसका पति है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच तैश में आकर पति ने अपनी नाबालिग पत्नी का गला दबा दिया।
wife murder पुलिस मामले की जांच में जुटी
wife murder मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फॉलो कारों क्लिक करो
जानकारी के अनुसार, wife murder तिल्दा के अटल आवास वार्ड 22 में निवास करने वाले सागर निर्मलकर और उसकी पत्नी के बीच मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार सुबह घर की छत पर सागर ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल नेवरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं जो दतावेज मिले हैं उसमें मृतका अभी नाबालिग है। नेवरा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पति सागर निर्मलकर आदतन अपराधी है। हत्या के केस में पहले भी जेल जा चुका है।
इसे भी पढ़े- Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत