Hanuman Jayanti Advisory : हनुमान जयंती पर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। Hanuman Jayanti Advisory गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने कहा गया है। वहीं त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
Hanuman Jayanti Advisory रामनवमी हिंसा के बाद एडवाइजरी
बता दें कि पिछले सप्ताह रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा हुई। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह परामर्श जारी किया है।
फॉलो कारों क्लिक करो
गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।’’ इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।
वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता सरकार को निर्देश दिया है कि हनुमान जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों की भी नियुक्ति की जाए। अदालत ने ये भी कहा कि जिन इलाकों में धारा 144 लागू है, वहां हनुमान जयंती की शोभायात्रा ना निकाली जाए। पश्चिम बंगाल सरकार ने रामनवमी पर हावड़ा और हुगली में हुए हिंसा को लेकर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की। इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने हनुमान जयंती पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़े- Kiccha Sudeep BJP : मक्खी फेम अभिनेता किच्चा सुदीप भाजपा के लिए करेंगे प्रचार, लेकिन मिली धमकी