छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Converted OBC reservation : धर्मांतरित मुस्लिम, एससी को ओबीसी आरक्षण का लाभ, लेकिन एसटी को…

रायपुर। Converted OBC reservation छत्तीसगढ़ में मुस्लिम ओबीसी की आबादी लगभग 1.5 प्रतिशत है । केंद्र सरकार की सूची में शामिल मुस्लिम जातियों की जनसंख्या 7.5 प्रतिशत है जो ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण का उपभोग कर रहे हैं। इसी तरह जो अनुसूचित जाति (एससी) ईसाई धर्म अपना लिए हैं उन्हें भी ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलता है।

फॉलो कारों क्लिक करो

Converted OBC reservation ओबीसी की सूची में शामिल धर्मांतरित मुस्लिम जातियों की सूची –

1 रंगरेज 2 भिश्ती अब्बासी 3 छीपा 4 हेला 5 भटियारा 6 धोबी 7 मेवाती 8 पिंजारा, फकीर, बेहना, धुनिया 9 कुंजरा 10 मनिहार 11कसाई, कसाब 12 मिरासी 13 बढ़ाई 14 हज्जाम, सलमानी 15 जुलाहा मोमिन अंसारी 16 लुहार, नागौरी 17 तड़वी 18 बंजारा 19 मोची, 20 तेली, पिंडारी 21 कलाईगर 22 पेमदी 23 नालबंद 24 मिर्धा 25 नियारगर 26 गद्दी ।

प्रचलित नियमानुसार अनुसूचित जातियों को धर्मांतरण करने पर उस वर्ग का आरक्षण नहीं मिलता है लेकिन जनजातियों को मिलता है । परंपरा अनुसार जो जनजाति की सूची से हटाए जाएंगे उन्हें ओबीसी का लाभ मिल जाएगा।

उल्लेखनीय यह भी है कि जनजातियों की तुलना में ओबीसी जातियों का अधिक धर्मांतरण हो रहा है लेकिन शासन में धर्मांतरण का पंजीकरण न होने से अपने पूर्व की जाति में यथावत रहते हैं और ओबीसी की सुविधा प्राप्त करते हैं।

इसे भी पढ़े- Kiccha Sudeep BJP : मक्खी फेम अभिनेता किच्चा सुदीप भाजपा के लिए करेंगे प्रचार, लेकिन मिली धमकी

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button