स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच बहस! छोटे नवाब गुस्से में हाथ जोड़कर ओके कहते आए नजर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच बहस! छोटे नवाब गुस्से में हाथ जोड़कर ओके कहते आए नजरऐसा लग रहा है कि राज कपूर के सम्मान में रखे गए ग्रैंड इवेंट में सैफ अली खान और रणबीर कपूर के बीच बहस हो गई. बात कुछ साफ साफ तो नहीं कही जा सकती लेकिन वीडियो देखकर कुछ ऐसा ही लगता है. शुक्रवार (13 दिसंबर) को सैफ और रणबीर कपूर, कपूर परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई में राज कपूर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत करने के लिए शामिल हुए. परिवार के सदस्यों ने एक साथ फोटो और वीडियो के लिए पोज दिए. हालांकि यह सब मस्ती और हंसी-मजाक का माहौल था लेकिन ऐसा लग रहा था कि रेड कार्पेट पर थोड़ी स्ट्रेसफुल सिचुएशन भी हो गई थी.वायरल हो रहे एक वीडियो में सैफ (Saif Ali Khan) और रणबीर (Ranbir Kapoor) के बीच कुछ बहस होती दिख रही है. जब रणबीर उन्हें स्क्रीनिंग की तरफ ले जाने लगे तो सैफ चिढ़े हुए दिखे. जब रणबीर उन्हें गाइड कर रहे थे तो सैफ उन्हें ‘ओके’ कहते नजर आए.View this post on InstagramA post shared by designer_arena_official (@designer_arena_official)सैफ और करीना को एक साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचते देखा गया. वे आलिया भट्ट, रणधीर कपूर, बबीता, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और करिश्मा कपूर समेत दूसरे सितारों के साथ शामिल हुए. इस इवेंट में महेश भट्ट, रेखा, कार्तिक आर्यन, शरवरी, संजय लीला भंसाली, फरहान अख्तर, रेखा, पद्मिनी कोल्हापुरी, विक्की कौशल, बोनी कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और विक्की कौशल समेत कई सितारे मौजूद थे.इस बीच राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जा रही हैं. इस फेस्टिवल में राज कपूर की लगभग चार दशकों की सबसे मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973) और राम तेरी गंगा मैली (1985) शामिल हैं.सैफ और रणबीर कपूर भी पिछले हफ्ते कपूर परिवार के साथ नई दिल्ली आए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया और राज कपूर की विरासत के बारे में बात की. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में सैफ ने इस मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. सैफ ने कहा, “उन्होंने मेरे माता-पिता के बारे में पूछा और कहा कि उन्हें लगता है कि हम (बेटों) तैमूर (अली खान) और जहांगीर (अली खान) को उनसे मिलने के लिए लाएंगे! उन्होंने उनके लिए एक पेपर पर ऑटोग्राफ भी दिए.

सैफ अली खान और रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि इन दोनों के बीच कुछ बहस सी होती दिख रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button