स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

बेबी जॉन पर भारी पड़ी रणबीर कपूर की 12 साल पुरानी ये फिल्म, दे रही है पूरी टक्कर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बेबी जॉन पर भारी पड़ी रणबीर कपूर की 12 साल पुरानी ये फिल्म, दे रही है पूरी टक्करबॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बेबी जॉन लेकर फिल्मी पर्दे पर आए हैं. अपने करियर को थोड़ा और मजबूती देने के लिए उन्होंने जांचे परखे और हिट मूवी देने वाले डायरेक्टर एटली का सहारा भी लिया है. साउथ की सुपरहिट मूवी के ही रीमेक में नजर आ रहे हैं. यानी कि कामयाबी की खातिर हर वो पैंतरा आजमाया है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की गारंटी बन सकता है. इसके बावजूद उनकी फिल्म बेबी जॉन एक बारह साल पुरानी मूवी से मात खाती दिख रही है. बॉक्स ऑफिस के एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि बेबी जॉन मूवी को एडवांस बुकिंग के मामले में पुरानी फिल्म तगड़ा मुकाबला दे रही है.कौन सी है ये फिल्म?बॉक्स ऑफिस पर वरूण धवन की मूवी बेबी जॉन को जोरदार टक्कर देने वाली ये फिल्म है ये जवानी है दीवानी. ये वही फिल्म है जिसने रणबीर कपूर के करियर को टॉप पर पहुंचा दिया था. साथ ही रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक जोड़ी फैन्स की फेवरेट मूवी बन गई थी. फिल्म के गाने से लेकर फिल्म की स्टोरी तक दर्शकों को खूब पसंद आई थी. बारह साल पहले जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब भी बॉक्स ऑफिस का मैदान मार लिया था. और, अब दोबारा रिलीज होने पर भी ये फिल्म मौजूदा फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. जिसमें बेबी जॉन भी शामिल है.Yjhd mania all over “Phir Se ” byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossipएडवांस बुकिंग में कड़ा मुकाबलाबॉली ब्लाइंड्स एंड गॉसिप नाम के चैनल ने रेडिट पर इन दोनों मूवी की एडवांस बुकिंग से जुड़ा एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ये जवानी है दीवानी को ब्लॉक बस्टर री स्टार्ट मिल रहा है. पोस्ट के मुताबिक रिलीज से एक दिन पहले बेबी जॉन के 54.48K टिकट बिके. जबकि रिलीज से एक दिन ये जवानी है दीवानी के 41.44K टिकट बिके. ये दोनों ही आंकड़े, पोस्ट में बुक माय शो के हवाले से दिए गए हैं. जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 12 साल बाद रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने बेबी जॉन को कड़ी टक्कर दी है.

बेबी जॉन एक बारह साल पुरानी मूवी से मात खाती दिख रही है. बॉक्स ऑफिस के एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि बेबी जॉन मूवी को एडवांस बुकिंग के मामले में पुरानी फिल्म तगड़ा मुकाबला दे रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button