स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़

ghost in school : स्कूल में भूत का साया ! छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में दो साल में 5 शिक्षकों की मौत, लटका ताला

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मनेन्द्रगढ़। ghost in school ग्राम पंचायत के बसेलपुर में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अंधविश्वास के कारण ताला लटका नजर आ रहा है। न बच्चे पढ़ने आ रहे हैं और ना ही शिक्षक पढ़ाने। दो साल में 5 स्कूल स्टाफ की मौत हो गई। यहां के ग्रामीणों में ये भ्रांतियां फैल गयी है कि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है। ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां ब्लाक के सावला का है।

ghost in school 11 अप्रैल को एक शिक्षक की मौत

ghost in school स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक श्यामबिहारी की हाल ही में 11 अप्रैल को मौत हो गई। वहीं दूसरी शिक्षिका मोनिता वर्मा के अवकाश पर होने के बाद स्कूल बंद पड़ा है। ग्रामीण कहते हैं स्कूल में भूत का साया है। स्कूल के चपरासी बताते हैं, स्कूल में भूत प्रेत जैसा कुछ है इसलिए यहां आने वाले शिक्षक मौत के काल मे समा जाते हैं।

फॉलो करें क्लिक करें

ghost in school
ghost in school

5 शिक्षकों की मौत

खड़गवां ब्लाक के सावला गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसेलपुर में बीते 2 साल में 5 स्कूल स्टाफ की मौत हो गई। इसी माह की 11 तारीख को यहां पांचवी मौत विद्यालय के शिक्षक श्यामबिहारी की हाथ पैर में अचानक दर्द उठने के बाद हो गई।

इसके पहले यहां पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र सिंह की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। चंद्रप्रकाश पैकरा अचानक घर मे बैठे बैठे खत्म हो गए। स्कूल से रिटायर होने के बाद प्रधान पाठक धरम साय की भी आकस्मिक मौत हो गई। एक और शिक्षक की ऐसे ही आकस्मिक मौत हो गई। इन मौतों ने गांव वालों को अंधविश्वास फैल गई। 2 साल में 5 मौत होने के बाद ग्रामीण कहते है स्कूल में भूत प्रेत का साया है।

जरूर भूतों का साया

स्कूल के चपरासी राजेश ने कहा कि स्कूल में जरूर भूतों का साया ही होगा तभी ऐसा हो रहा है। मैं यहां पिछले 12 साल से पदस्थ हूं। 2 साल से ही ऐसा माहौल है। पहले बच्चे आते थे पढ़ते थे, लेकिन 5 मौत के बाद यहां ऐसी स्थिति आ गई है।

शिक्षक मोनिका वर्मा ने मीडिया को बताया कि इस स्कूल में मैं वर्तमान में अकेले पदस्थ हूं। 11 अप्रैल को शिक्षक श्यामबिहारी का देहांत हो गया था, मैं अवकाश पर थी इस कारण स्कूल बंद था, हम गांव के लोगो में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए ही लोगों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।

बीईओ का कहना है कि 2 साल में 5 शिक्षकों की मौत के बाद इस स्कूल को लेकर ऐसी भ्रंतिया फैली है। शिक्षिका के अवकाश पर होने से स्कूल बंद था। कल स्कूल खुलेगा। शिक्षा के उजियारे से अंधविश्वास के अंधियारा खत्म करेंगे।

इसे भी पढ़े- Dantewada Naxli Hamla अरनपुर के नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, CM भूपेश व EX CM रमन ने दी श्रद्धांजलि

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button