स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

शायद मैया पार लगा दे…व्हीलचेयर पर पत्नी को महाकुंभ स्नान कराने पहुंचा शख्स, रोते हुए कही ऐसी बात, Video भावुक कर देगा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

शायद मैया पार लगा दे…व्हीलचेयर पर पत्नी को महाकुंभ स्नान कराने पहुंचा शख्स, रोते हुए कही ऐसी बात, Video भावुक कर देगाMahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु बड़ी मन्नतों के साथ जा रहे हैं. कुछ श्रद्धालु ऐसे हैं, जो मन ही मन कुछ प्रायश्चित करने जा रहे हैं, और कुछ ऐसे हैं, जो संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धो रहे हैं. इस बीच ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो अपने सगे संबंधियों के स्वस्थ जीवन की कामना करने के लिए पहुंचे रहे हैं. अब एनडीटीवी ने एक ऐसे श्रद्धालु से बात की है, जो अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को व्हीलचेयर पर महाकुंभ लेकर पहुंचा है. जब हमने इनसे बात की है, तो शख्स ने रूंधते गले से पत्नी की बीमारी के बारे में बताया और गंगा मैया में विश्वास जताते हुए कहा है कि शायद मैया पार लगा दे. आप भी देखें पत्नी के प्रति पति के समर्पण के इस वीडियो को.पत्नी को व्हीलचेयर पर लेकर महाकुंभ पहुंचा पतिएनडीटीवी से बातचीत में इस श्रद्धालु को अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ देखा जा रहा है. यह शख्स रोता हुआ बोल रहा है, ‘हमारी इच्छा है कि गंगा स्नान हो जाए, आगे भगवान की इच्छा जो हो, यह व्हीलचेयर बनवाया और फिर इनको लेकर आया, आज बंबई भी जाना है, कल डॉक्टर से मीटिंग भी है, और 2 तारीख को कीमोथेरेपी भी होनी है, हमने सोचा कीमो लगने से पहले गंगा स्नान हो जाए, शायद मैया पार लगा दे, हमको पूरा विश्वास है यह ठीक हो जाएंगी, मैया पार लगा देंगी, यहां हम हैं हमारा बेटा है’. जब शख्स से पूछा गया कि इस हालात और भीड़ में यहां आए हो… तो इस पर शख्स ने कहा, मैया का बुलावा है तो कोई रोक नहीं पाएगा’.देखें Video: View this post on InstagramA post shared by NDTV India (@ndtvindia)लोगों ने कैंसर पीड़ित महिला के लिए कीं दुआसुख और दुख में पत्नी का साथ देने वाले इस शख्स और उसकी पत्नी के लिए लोग दुआ कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स लोगों के भावुक और दुआओं के कमेंट्स से भर चुका है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘पत्नी प्रेम के लिए एक पति का यह समर्पण भावुक कर दिया आपने चाचा जी, भारतीय संस्कृति यही है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, भगवान लाज रखना इस मां का’. तीसरा लिखता है, ‘सही बात है गंगा मैया पार लगा देंगी, गंगा मैया इनकी रक्षा करना’. चौथा यूजर लिखता है, ‘हे गंगा मां जितना इनका विश्वास है आप पर उससे ज्यादा इसकी लाज रखना कृपा जरूर करना मां’.ये Video भी देखें:   

एक पति अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को उसका इलाज कराने से पहले महाकुंभ पहुंचा है और रोता कह रहा है कि शायद गंगा मैया पार लगा दे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button